सीवान में हुसैनगंज प्रखंड के फरीदपुर में मजहरूल हक की जयंती मनाया जाएगा
22 दिसंबर 2024 को मौलाना मजहरूल हक की जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाएगा
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
जिला पदाधिकारी सीवान के द्वारा बताया गया कि 22 दिसंबर 2024 को मौलाना मजहरूल हक साहब की जयंती राजकीय समारोह के रूप में हुसैनगंज प्रखंड अंतर्गत फरीदपुर में मनाया जाएगा।जयंती समारोह के सफल आयोजन हेतु जिला पदाधिकारी ने महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर दी है।
प्रातः काल 11:00 बजे से 11:10 बजे पूर्वाह्न तक मौलाना मजहरूल हक की मजार पर चादरपोशी की जाएगी। 11:10 से 11:20 बजे पूर्वाह्न तक मुख्य मंच पर मौलाना साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण/ पुष्पांजलि की जाएगी।
11:20 से 11:35 बजे पूर्वाह्न तक मौलाना मजहरूल हक के सम्मान में अतिथियों के द्वारा उद्गार व्यक्त किए जाएंगे ।
11:35 से 11:50 बजे पूर्वाह्न तक आगंतुक मुख्य अतिथि गणों के द्वारा विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया जाएगा।
11:50 से 12:00 बजे मध्य तक आशियाना (पैतृक आवास) आगमन होगा। 12:00 मध्य के पश्चात मुख्य अतिथि एवं आगंतुक गण का प्रस्थान होगा।
मौलाना मजहरूल हक जयंती समारोह के अवसर पर सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन के लिए चलाई जा रही योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाया जाएगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को मौलाना मजहरूल हक साहब की जीवनी से संबंधित पुस्तकों एवं विज्ञान से संबंधित स्टॉक लगाने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया है ।
जल जीवन हरियाली/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित स्टॉल ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा लगाया जाएगा।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सीवान को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया है।
जीविका के द्वारा चलाई जा रही सामाजिक उत्थान हेतु योजनाएं तथा मद्य निषेध जागरूकता से संबंधित स्टॉल लगवाने का निर्देश दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम, काउंसलिंग, टीकाकरण, आयुष्मान गोल्डन कार्ड एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित जानकारी देने हेतु स्टॉल लगाया जाएगा।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु स्टॉल लगाने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी सिवान विधि- व्यवस्था संधारण हेतु अपने स्तर से हुसैनगंज- प्रखंड अंतर्गत फरीदपुर में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखेंगे।
कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभिकरण प्रमंडल सिवान को हुसैनगंज प्रखंड के निर्धारित स्थल फरीदपुर में दिनांक 21 दिसंबर से एक चलंत शौचालय एवं एक पानी का टैंकर भिजवाने का निर्देश दिया गया है।
अग्निशाम अधिकारी, सिवान को निर्धारित स्थल पर 22 दिसंबर 2024 को एक अग्निशाम यूनिट को प्रतिनियुक्त करने हेतु निर्देश दिया गया है।
आभार- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सीवान
- यह भी पढ़े…………..
- लोक कलाकार पद्मश्री भिखारी ठाकुर की मनायी गयी
- मुखौटा उतर गया…जानबूझकर किया अपमान- विपक्ष
- 25 दिसंबर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा मालवीय जी की जयंती