मजहरुल हक डिग्री कॉलेज तरवारा मौलाना साहब की जयंती मनायी गयी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के मजहरुल हक डिग्री कॉलेज,तरवारा में कौमी एकता के प्रतीक व महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरुल हक की जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.किशोर कुमार पांडेय ने किया।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मो.करीम रिज़वी एवं प्राचार्य सहित सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सहित छात्र छात्राओं ने मौलाना साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित किया।
मौके पर प्रोफेसर अवधेश शर्मा,प्रोफेसर श्रीधर तिवारी,प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार यादव,प्रोफेसर अमर नाथ सिंह,प्रोफेसर नागेंद्र प्रसाद,प्रोफेसर डॉ जयप्रकाश श्रीवास्तव,प्रोफेसर निशिकांत शाही,प्रोफेसर शम्भू प्रसाद,प्रोफेसर अशोक कुमार पांडेय,प्रोफेसर नंदकिशोर प्रसाद,प्रोफेसर मनोरमा कुमारी,प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह,प्रोफेसर जयकिशोर सिंह,प्रोफेसर रामकृष्ण
कुमार,प्रोफेसर रूपेश कुमार,अशोक भारती,धनंजय कुमार,प्रह्लाद सिंह,चंद्रशेखर सिंह,राज कुमार,एवं गणमान्य लोगों ने उनके जीवनी और उनके कीर्ति एवं कृति पर बहुत ही सुंदर ढंग से प्रकाश डाला।तत्पश्चात प्राचार्य के अध्यक्षता में शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।जिसमें महाविद्यालय में नियमित पठन पाठन हेतु विचार विमर्श किया गया।कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति पर भी विचार किया गया।जिस पर सभी कर्मचारियों ने सहमति जताया।
यह भी पढ़े
संगीता टेक्निकल इन्स्टीच्यूट में धूमधाम से मनायी मौलाना मज़हरूल हक़ की जयंती
प्रमुख पद के लिए राजद समर्थित उमीदवार की पलड़ा दिख रही भारी
दिल्ली के तालकटोरा से कायस्थों ने भरी हुंकार, कायस्थ दिग्गजों का लगा जमावड़ा