एमबीबीएस के छात्र आदित्य ने सबसे कम उम्र में किया नीट क्वालिफाई
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया क्षेत्र के बीवी के बंगरा गांव के ईं हरेंद्र कुमार यादव और सुनीता कुमारी के पुत्र आदित्य कुमार ने महज 17 वर्ष कुछ महीने में ही नीट क्वालिफाई कर लिया है। आदित्य की इस सफलता से पूरे परिजनों में खुशी की लहर है।
आदित्य कुमार ने 2021 में ही नीट क्वालिफाइड किया। उसका नामांकन 24 मार्च को हिमाचल प्रदेश के डॉक्टर राधाकृष्ण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में एमबीबीएस में हुआ है। आदित्य कुमार बचपन से ही मेधावी छात्रा रहा है।
आदित्य कुमार के सभी परिजन वेल एजुकेटेड हैं और सरकारी में नौकरी में हैं. उसके पिता हरेंद्र कुमार यादव दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर है, वही मां सुनीता कुमारी गृहणी है, और उनकी बड़ी मां आँदर में ब्लॉक सुपरवाइजर के पद पर है। इसकी एक चाची आयुष डॉक्टर है। दो चाचा सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
यह भी पढ़े
बिहार और भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के जिलों में आयरन और आर्सेनिक की मात्रा पीने के पानी में अधिक.
13वां राष्ट्रीय जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का मुंबई में समापन.
योगी के सामने चुनौतियां अनेक, राह नहीं है आसान?
उप चुनाव : बडुआ पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो ने किया नामांकन
निगरानी ने रिश्वत लेते आवास सहायक अविनाश कुमार को रंगे हाथ किया गिरफ्तार