मीडिया एवं राजनेताओं ने लिया ईद मिलन कार्यक्रम में भाग 

मीडिया एवं राजनेताओं ने लिया ईद मिलन कार्यक्रम में भाग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, चंंडीगढ़ :

चंडीगढ़ : वीरवार को इस्लाम के सबसे बड़े त्यौहार ईद उल फितर के मौके पर मीडिया वेलबींइग एसोसिएशन की अवार्ड चयनित कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मिगलानी व वरिष्ठ पत्रकार विशाल भटनागर जिला पानीपत में धार्मिक रूप से सबसे श्रेष्ठ पद से पददोनित मुफ्ती दाऊद कासनी साहब के निवास पर पहुंचे तथा मीठी शीर खाकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इस मौके पर वहां पानीपत की कई वरिष्ठ नामचीन हस्तियां शामिल हुई।

सभी ने आपस में गले मिलकर भाईचारे का संदेश दिया तथा मुफ्ती दाऊद कासनी ने सभी को खजूर- अंगूर- शीर इत्यादि वस्तुएं खिलाकर सभी का स्वागत किया। बता दें कि मुफ्ती दाऊद कासनी ने इस मौके पर आए बहुत से वह लोग जो नवरात्रों के व्रत रखे हुए थे उनके व्रत के हिसाब की कई वस्तुओं का इंतजाम किया हुआ था। बता दे कि 2012 में मुफ्ती दाऊद कासनी को धार्मिक रूप से जिला के मुस्लिम मोहजिज व्यक्तियों ने मुफ्ती-ए- शहर की पगड़ी पहनकर सम्मानित किया था।

इसके बाद से किसी भी प्रकार की धार्मिक जानकारी या सलाह मशवरे हेतु जिला के लोगों को यूपी के देवबंद या दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं रही। धर्म के एतबार से हर प्रकार की जानकारी हेतु मुफ्ती दाऊद कासनी के पास आज लोग पहुंचते हैं।

मुफ्ती दाऊद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस्लामी नजरिए से ईद उल फितर एक खुशियां बांटने का त्यौहार है। हमारे इस त्यौहार में सभी धर्म के सम्मान और एकता के संदेश दिए जाते हैं। आज इस मौके पर मेरे निवास पर सभी धर्म के लोग पहुंचे और सभी ने आपस में गले मिलकर एकता का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि ईश्वर को मानने के तरीके बेशक अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन ईश्वर और अल्लाह एक है। इसलिए धर्म के नाम पर जो लोग समाज को बांटना चाहते हैं वह चाहे किसी भी धर्म के हो उन्हें कतई जायज नहीं कहा जा सकता। सभी को एकजुट होकर एक दूसरे की मदद करने का भी मुफ्ती साहब ने संदेश दिया और सभी को ईद की बधाई दी। इस मौके पर डॉ रियाजुद्दीन अंसारी, मोहम्मद हारुन, मुबाशिर सैयद, मनोज चौधरी, डॉ. राजदीप, डॉ. शौकत, ए एस आई राजपाल, सरदार सोनू सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

 

श्री रूद्र महायज्ञ के लिए निकली गई कलश यात्रा

रघुनाथपुर पुलिस ने चोरी की 15 बाईक के साथ एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सीवान जिले में हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया ईद

फूफा बचा लो… पुलिस ने रेप केस में पकड़ा है… लड़की मर गई है… भतीजे की आवाज सुनाकर दरोगा ने की बात, फिर..

अश्विनी चौबे का छलका दर्द,चुनाव के बाद षड्यंत्रकारी नंगे होंगे

रघुनाथपुर : चकरी में श्रीराम जन्मोत्सव मनाने को लेकर हुई बैठक

उपन्यास जीवन की यथार्थवादी सत्य को प्रस्तुत करता है : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा 

 वेद पुराणों के साथ नवरात्री का भी है वैज्ञानिक महत्व   : महंत राजेंद्र पुरी 

ब्रह्मचारिणी स्वरूप की श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में हुई पूजा 

होम्योपैथी चिकित्सा मानवता की कर रही सेवा : प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!