स्वदेश लौटने के लिए मेडिकल के छात्र यूक्रेन से रोमानिया पहुंचे
ब्रह्मस्थान गांव के प्रिंस के घरवालों को जगी आश
परिजन उसके सकुशल घर लौटने का कर रहे इंतजार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव के हरेन्द्र सिंह का पुत्र प्रिंस घर लौटने के लिए यूक्रेन से रोमानिया पहुंच गया है। इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गए छात्र प्रिंस के सकुशल घर लौटने की आश परिजनों में जगी है। उसके घरवाले बच्चों के घर आने का इंतजार कर रहे हैं।
प्रिंस के पिता हरेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम उनका पुत्र प्रिंस और लगभग तीन-चार सौ छात्र यूक्रेन के डेनीप्रो स्टेट से बस से रोमानिया बॉर्डर पहुंचे हैं। वहां से सरकार द्वारा इन छात्रों को भारत लाने के लिए विशेष विमान की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम अथवा शनिवार को आने वाली विशेष विमान से उनके बेटे के आने की संभावना है। बच्चे के यूक्रेन से सुरक्षित रोमानिया बॉर्डर पहुंचने पर परिवार वाले उसके घर आने को लेकर आशान्वित हैं। प्रिंस की माता प्रतिमा देवी दिन रात देवी देवताओं की पूजा कर पुत्र के घर लौटने की मन्नत मांग रही है ।
शायद ही कोई क्षण होगा जब प्रतिमा देवी देवी देवताओं को याद नहीं करती । माता पिता का इकलौता संतान होने के कारण काफी चिंतित है । गांव के लोग भी प्रिंस के लौटने की खबर सुन काफी खुश है ।
यह भी पढ़े
नेहरू युवा केन्द्र सिवान ने किया उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
टहलने के दौरान बोलरो की ठोकर से हुआ घायल
फणीश्वरनाथ रेणु हमारी भाषा के विरले लेखक थे.
पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष बनने बृज किशोर दुबे
मेडिकल कॉलेजों की संख्या क्यों बढानी चाहिये?