सेवानिवृत्त एएनएम को चिकित्साकर्मियों ने दी भावभीनी विदाई
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन फैमिली प्लानिंग कॉउंसलर नीलोत्तम कुमार ने किया। इसमें एएनएम विमला कुमारी को सेवानिवृत्ति के बाद भावभीनी विदाई दी गयी।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक अंजनी कुमार सहित सभी चिकित्साकर्मियों ने सेवानिवृत्त विमला कुमारी को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र और जीवनोपयोगी वस्तुएं देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि नौकरी में सेवानिवृत्ति जीवन का एक अहम पड़ाव है। इससे सभी को रूबरू होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद जिंदगी की एक दूसरी पारी की शुरुआत होती है। सेवा काल में किये गये अच्छे आचरण के लिए कर्मियों को हमेशा याद रखा जाता है और विमला कुमारी को हमेशा याद किया जायेगा।
इस मौके पर डॉ हरिकिशोर निराला, बीएचडब्ल्यू स्मृतिरंजन वर्मा, फार्मासिस्ट दिलीप कुमार यादव, लिपिक किशोर कुमार, मिंंटू राम, डीइओ दिलीप कुमार,बीएएम प्रकाश चंदन, जीएनएम जैतून कैरोल डेम्टा, बसंती कुमारी,शकील अहमद, एएनएम किरण कुमारी, कुमारी सलोनी,रिंकू कुमारी, आरती कुमारी, सुरेश महतो सहित सभी चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: शतचंडी महायज्ञ के पहले दिन श्रीराम कथा सुन श्रोता हुए भक्ति विभोर
गोसी छपरा में अखंड अष्टयाम को लेकर कलश यात्रा निकला
सारण पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत मशरक में 16 अप्रैल को होगी जन सुनवाई शिविर
शोभायात्रा निकाल धूमधाम से मनाई गई डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती
बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत-मंत्री