शौचालय में दवाई और चटाई पर मरीज, यह डॉक्टर कर रहा तमाम जिंदगियों से खिलवाड़
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के राजातालाब वीरभानपुर में एक बेनामी अस्पताल धड़ल्ले से चल रहा है। यहां के डॉक्टर का नाम अशोक प्रजापति पुत्र विकास प्रजापति है, जिसने सारे सरकारी मानकों को ताक पर रख दिया है और मानवीय मूल्यों को जमींदोज करके सिर्फ पैसा कमाने का कारखाना खोल रखा है। इसे हॉस्पिटल, नर्सिंग होम या क्लीनिक की जगह कारखान इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इन महाशय ने शौचालय को ही हॉस्पिटल बना डाला है। जी हां वहीं इज्जत घर योजना (शौचालय) जिसे अब हॉस्पिटल बना दिया गया है।
दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों की बात करें सब कुछ सामने होते हुए भी विभाग को कोई भनक तक नहीं है। बेनामी हॉस्पिटल के मरीज चौकी व चटाई पर इलाज करा रहे हैं और विभाग ने मौन साध रखा है। यह मामला प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के राजातालाब वीरभानपुर का है। यहां हॉस्पिटल के डॉक्टर अशोक प्रजापति ने गरीब और भोली जनता की जिंदगी की कीमत दांव पर लगा रखी है। इस बेनामी अस्पताल में फायर सेफ्टी की व्यवस्था तक नहीं है। बेनामी अस्पताल के डॉक्टर मरीजों को चौकी पर चटाई बिछाकर भर्ती करके इलाज कर रहे हैं। इस हॉस्पिटल को देखें तो यहां न सिर्फ गंदगी का अंबार लगा है बल्कि इस मौसम में लोग इससे इंफेक्शन का भी शिकार हो सकते हैं। जब कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ हॉस्पिटल वालों ने बदसलूकी भी की।