समस्तीपुर में दवा दुकानदार को पंजरे में मारी गोली:शॉप बंद कर लौट रहे थे घर
रास्ते में अपराधियों ने घेरकर मारपीट भी की; घायल इलाजरत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर गांव के पास बीती रात दवा दुकान बंद कर घर लौट रहे दुकानदार सुनील चौधरी को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। दवा दुकानदार को एक गोली पंजरे में लगी है। गोली की आवाज पर जुटे ग्रामीणों ने उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार चल रहा है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
भागीरथपुर गांव निवासी सुनील चौधरी की दवा दुकान गांव में ही मस्जिद के पास है। वह गांव में घूम-घूम कर लोगों का उपचार भी करते हैं। बीती रात वे दुकान बंद कर अपने घर भागीरथपुर गांव लौट रहे थे इसी दौरान चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। उनके साथ मारपीट भी की। एक गोली दवा दुकानदार को पंजरे में लगी। गोली की आवाज पर जब आसपास के लोग जुटे तो बदमाश वहां से फरार हो गए। गांधी नामक बदमाश ने दिया है घटना को अंजाम जख्मी कारोबारी ने बताया कि जब वह अपनी दुकान बंद कर घर के लिए निकले।
इसी दौरान गांधी और उसके लोग आए और मारपीट के बाद गोली चला दी। सुनील चौधरी ने बताया कि गांधी ने इससे पहले भी संतोष नामक युवक पर फायरिंग की थी।घटना के कारण के बारे में सुनील कुछ बता नहीं पा रहे हैं, उनका कहना है कि कोई विवाद नहीं था, गांधी सनकी टाइप युवक है, बात-बात पर लोगों पर गोली चला देता है। संतोष कुमार को गोली मारने के मामले में अब तक वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया है, उसका मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।
जल्दी आरोपी की गिरफ्तारी होगी सदर डीएसपी दो विजय महतो ने बताया कि गोलीबारी की सूचना पर कल्याणपुर थाना को मौके पर भेजा गया। पीड़ित ने गांधी नामक युवक समेत तीनों लोगों को आरोपी बनाया है, आरोपी युवक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े
पूनम ढिल्लों से मिला प्रतिष्ठित पुरस्कार: RAV ऑर्गेनिक्स की बड़ी उपलब्धि
सिधवलिया की खबरें : असंतुलित होकर शराब से भरी पिकअप पलटने से एक की मौत
बड़ागोपाल स्टेशन पर रेलवे सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
हम भारतवासियों को अपनी मातृभाषा हिंदी पर गर्व होनी चाहिए- कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव
माता पिता की आज्ञा का पालन सबसे बड़ा जीवन मंत्र