ऐप पर पढ़ें
रविवार शाम रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में एक ऐसी अविश्वसनी पारी खेली जिसे फैंस हैरतअंगेज कारनामा बता रहे हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ टीम को जीत दिलाई। रिंकू सिंह की इस धुआंधार पारी के बाद केकेआर की टीम के साथ सोशल मीडिया पर हर इस स्टार खिलाड़ी को बधाईयां देने में लगा हुआ है। जब चारों ओर खुशी का माहौल था तब फैंस की नजर केकेआर के डग आउट में बैठे एक शख्स पर पड़ी जो अब मिस्ट्री मैन बन गया है। जब हर कोई रिंकू सिंह के इस कारनामे को देखकर खुश था, वहीं इस मिस्ट्री मैन को मौन रूप में डग आउट में बैठे देखा गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस इसके बारे में पूछने लगे कि यह शख्स कौन है जिसे केकेआर की अविश्वनीय जीत के बाद भी खुशी नहीं हुई।
रिंकू सिंह की अविश्वसनीय पारी पर पहली बार आया उनके पिता का रिएक्शन, जताई ये इच्छा
आपको बता दें, ये मिस्ट्री मैन और कोई नहीं बल्कि फरफॉर्म और रणनीतिक विश्लेषक एआर श्रीकांत है जो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के साथ-साथ PSL और BPL जैसी अन्य T20 लीग में काम करते हैं। श्रीकांत ने अपना जीवन दुनिया की यात्रा करने, नई प्रतिभाओं की पहचान करने और विभिन्न टी20 फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर काम करने के लिए समर्पित कर दिया है। वह कुछ मापदंडों के आधार पर खिलाड़ियों का मूल्यांकन करते हैं जो किसी विशेष टीम के सिस्टम में पूरी तरह से फिट होते हैं।
KKR vs GT 2023: रिंकू सिंह के पांच छक्कों के पीछे कैसे रहा कप्तान नीतीश राणा का हाथ, उठा राज से पर्दा
कथित तौर पर, श्रीकांत लगभग 15 वर्षों से केकेआर के साथ जुड़े हुए हैं, और टीम के प्रति उनकी अटूट निष्ठा को केकेआर टैटू के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था, यहां तक कि 2009 में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा था। श्रीकांत कुलदीप यादव सहित खिलाड़ियों के चतुर चयन के लिए प्रसिद्ध हैं। इसके अलावा शुभमन गिल सहित कई बड़े खिलाड़ियों को उन्होंने बड़े मंच तक पहुंचाया।
100 साल की उम्र में 100MPH, शोएब अख्तर को है इस गेंदबाज की तलाश
बात मुकाबले की करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम काफी पीछे रह गई थी। आखिरी ओवर में टीम को 29 रनों की दरकार थी। रिंकू सिंह ने यश दयाल की पांच गेंदों पर 5 छक्के लगाकर टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई। केकेआर की यह टूर्नामेंट की दूसरी जीत है और वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।