खरीफ फसलों के खाद उपलब्धता को लेकर बैठक सम्पन्न

खरीफ फसलों के खाद उपलब्धता को लेकर बैठक सम्पन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):


पानापुर  प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ईकिसान भवन के सभागार में आयोजित की गई। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार झा के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वर्तमान खरीफ फसलो के लिए खाद की उपलब्धता हो इसको लेकर चर्चा की गई।

बैठक में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार गिरी ने कहा कि खरीफ फसल के लिए किसानों को पर्याप्त मात्रा में उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराया जाए साथ ही कृषि से जुड़े योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचे, किसानों को मिलने वाली डीजल अनुदान का लाभ खेती करनेवाले किसानों को दिया जाए। वही प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार झा ने कहा कि प्रखंड में खाद कि कोई कमी नही है।

उन्होंने उपस्थित खाद विक्रेताओं को अपने अपने दूकान का नाम लिखवा कर दूकान के सामने लगाने व मूल्य तालिका पर पदाधिकारी का नम्बर अंकित करने एवं उर्रवक की मात्रा व स्टांक तथा वितरण पंजी संधारित करने एवं किसानों को खरीदगी रसीद देने का निर्देश दिया।

इस मौके पर कृषि समन्वयक उदय शंकर सिंह, सुनील कुमार द्विवेदी, हरिशंकर सिंह एवं खाद विक्रेता रंजीत कुमार, अभय तिवारी, राहुल कुमार सिंह, निरंजन कुमार, मंटु कुमार, डिग्री सिंह, विनोद कुशवाहा नागेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

जहीर के घर बनवाने के लिए 25 करोड़ में बेच दिया सोनाक्षी ने अपना घर ?

ट्रक पर गोलीबारी करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार:सुपौल में एक देसी पिस्टल

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, मोतिहारी में एक अपराधी गिरफ्तार:पांच देसी कट्टा, गन बनाने वाला सामान भी जब्त

बिहार के मोतिहारी में 10 करोड़ की चरस बरामद, नेपाल से खेप भेजी जा रही थी मुंबई

समस्तीपुर पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार:कार्बाइन समेत भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद बरामद

जयपुर AGTS ने 25 हजार के इनामी हिस्ट्री शीटर बदमाश को बिहार से दबोचा, दर्ज हैं 31 मामले

प्रत्येक मुस्लिम को अब निकाह या तलाक का कराना होगा रजिस्ट्रेशन

गया में महिला की गोली मारकर हत्या, पति चला रहा था बाइक,अपराधियों ने पत्नी को बनाया निशाना

Leave a Reply

error: Content is protected !!