मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण हेतु प्राप्त आपत्तियों पर विमर्श को ले बैठक संपन्न

मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण हेतु प्राप्त आपत्तियों पर विमर्श को ले बैठक संपन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

आम निर्वाचक/राजनीतिक दलों ने दी थी आपत्ति व सुझाव

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

मतदान केन्द्रो के युक्तिकरण के क्रम में मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची से संबंधित एक बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सोमवार को सारण समाहरणालय सभागार में आहूत की गई.बैठक में
सांसद, विधायक एवं मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किए गए.
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग इस बात पर जोर देता है कि मतदान केन्द्रों को यथा व्यवहार्य स्थायी रूप से स्थित होना चाहिए, ताकि निर्वाचकों को हमेशा यह ज्ञात हो कि उन्हें सभी निर्वाचकों के लिए अपने मत डालने कहाँ जाना है.

उन्हें उनके मतदान केन्द्रों के स्थान में बार-बार परिवर्तनों से भ्रम न हो. निर्वाचन आयोग ने एक मतदान केन्द्र के लिए मतदाताओं की अधिकतम सीमा 1500 निर्धारित की है. 1500 से अधिक निर्वाचक की स्थिति में सर्वप्रथम आस-पास के मतदान केन्द्रों के बीच निर्वाचकों का स्थानांतरण किया जाना है, यदि ये नियमानुकूल न हो तो नये मतदान केन्द्र का गठन यथा संभव उसी भवन में किया जा सकता है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्र यथा संभव सरकारी भवन में ही बनाया जाना है जो भूतल पर अवस्थित हो. यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधि के भीतर किसी राजनीतिक दल का कार्यालय न हो. किसी मतदान केन्द्र को पुलिस थानों, अस्पतालों, मंदिर, मस्जिद इत्यादि में भी अवस्थित करने पर प्रतिबंध है.

उन्होंने आगे बताया कि जिला में पूर्व से मतदान केन्द्रों की संख्या-3015 है. 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण कुल 14 नये मतदान केन्द्र बनाने का प्रस्ताव है. पूर्व अनुमोदित मतदान केन्द्रों के ध्वस्त होने / जर्जर होने / चलन्त मतदान केन्द्र क्षेत्र में सरकारी भवन बन जाने के कारण 27 भवन परिर्वतन का प्रस्ताव है.

ज्ञात हो कि मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची पर दावा / आपत्ति ,आम निर्वाचक / राजनीतिक दलों के द्वारा विवरण के साथ दिनांक 19.08.2023 तक जिला निर्वाचन कार्यालय में दिए गए थे.

श्री समीर ने वर्तमान में विधानसभावार युक्तिकरण के पश्चात प्रस्तावित नये मतदान केन्द्रों की संख्या 113-एकमा विधान सभा क्षेत्र में 02, 114-माँझी विधान सभा क्षेत्र में 01, 116-तरैया विधान सभा क्षेत्र में 01, 117- मढ़ौरा विधान सभा क्षेत्र में 04, 119- गड़खा (अ०जा० ) विधान सभा क्षेत्र में 02, 120-अमनौर विधान सभा क्षेत्र में 04 होने की जानकारी दी.
उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि 19 अगस्त 2023 तक सभी प्राप्त दावा एवं आपत्ति पर संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा जांच की गई. इस संदर्भ में विमर्श के दौरान कुछ मामलों पर पुनः जांच कराने का अनुरोध सांसद सारण एवं विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से किया.

अनुरोध को स्वीकार करते हुए उन्होंने पुनः जांच कर प्रतिवेदन संबंधित विधानसभा के निर्वाची अधिकारी को देने का निर्देश दिया. प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन कार्यालय पटना भेजा जाना है.

बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण, डॉ गौरव मंगला, उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, सहायक समाहर्ता सुश्री श्रेया श्री, सभी विधान सभा क्षेत्र के विधायक / प्रतिनिधि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/प्रतिनिधि एवं सभी विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े

क्या चंद्रयान ने स्पेस-कूटनीति में भारत का कद बढ़ाया है?

सावन के अंतिम सोमवारी को विशेष योग होने से शिवालयों में भक्तों की  उमड़ी  भीड़  

भारत और अफ्रीकी स्थिरता संबंधी चुनौतियाँ क्या है?

नदी में नहाने के दौरान युवक डूबा

बच्‍चों को कोटा कोचिंग भेजने से कतराने लगे मां-बाप,क्यों?

बंगाल की अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 9 की मौत

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!