ठोस एवं तरल अवशिष्ठ प्रबंधन के क्रियान्वयन के लिए हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
उपविकास आयुक्त के आदेश पर प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, स्वक्छता प्रवेक्षक के साथ लोहिया स्वच्छ विहार अभियान के अंतर्गत ठोस एवं तरल अवशिष्ठ प्रबंधन के क्रियान्वयन के लिए बैठक की गई। सभी ग्राम पंचायतों में कचरा प्रांस्सकरण इकाई डब्लूपीयू का निर्माण किया जाना है।
इसमें अमनौर प्रखंड के परसा ग्राम पंचायत में कार्य पूर्ण हो गया है जबकि शेखपुरा रसूलपुर अपहर एक सप्ताह में कार्य पूर्ण हो जाएगा ।जबकि हरनारायण के विश्वभर छपरा में ग्रामीणों के विवाद के कारण कार्य रुका है। अन्य पंचायतों में भी जल्दी से जल्दी कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया गया है। जिस पंचायतों में है कचरा का उठा हो रहा है वहां प्रत्येक घर से ₹30 महीने यूजर चार्ज की वसूली करने हैं ताकि उसे सेवा दिया जा सके।
इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों से जन जागरूकता के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजूर मनोहर मधुप, आरओ अभिजीत कुमार प्रखंड स्वच्छता समनव्यक शिवानंद झा, वार रूम कर्मी राजीव कुमार, पीओ मनरेगा नरेश कुमार श्रीवास्तव ,मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह,दिलीप साह, ई प्रतीक कुमार, नागेश्वर चौहान,पंकज कुमार,मुस्तफा अंसारी समेत आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बुलेट ट्रेन परियोजना में क्यों हो रही देरी?
दाउदपुर की खबरें * बैंक डिफाल्टर मेसर्स श्याम सुंदर इण्डस्ट्रीज की प्रॉपर्टी हुआ सील
सिसवन की खबरें : 35 पीस बंटी बबली शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
हत्या कांड का 24 घंटे में उदभेदन, हत्या में प्रयुक्त दाब के साथ मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
नाबालिग लड़की हत्याकांड मामले में सलिप्त छह अपराधियों को पुलिस टीम के किया गिरफ्तार