बड़हरिया में अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
आरएसएस और उसके अनुषांगिक संगठनों की ओर से स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस मनाया जाएगा। विदित हो कि संघ हर साल ऐसे आयोजन करता है। इस दिन देश भर में लगने वाली शाखाओं में जहां कार्यकर्ता अखंड भारत का संकल्प लेंगे। वहीं विभिन्न इकाइयों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ताओं को बुलाकर अखंड भारत के सपने को साकार करने पर चर्चा होगी। ये जानकारी जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बड़हरिया सधूनी मठ स्थित विहिप बजरंग दल के कार्यालय में बैठक करने के बाद बड़हरिया प्रखंड संयोजक अक्षय सिंह बाबा ने दी। बता दें गुरुवार को प्रखंड संयोजक अक्षय सिंह बाबा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि बड़हरिया प्रखंड की पांच पंचायतों में अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम तय हुआ है। इसके लिए विशेष वक्ता के रुप में बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन कुमार सिंह और विहिप के प्रखंड अध्यक्ष सुभाष शर्मा का नाम तय हुआ है। इस अवसर पर जिला सह मंत्री परमेश्वर कुशवाहा, प्रखंड उपाध्यक्ष उदय कुमार, प्रखंड सह संयोजक रजनीश पांडेय, संघ के खंड कार्यवाह भारद्वाज कुशवाहा, सह संयोजक बिट्टू गिरी,पंकज यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
Samsung Galaxy M02s (Black,4GB RAM, 64GB Storage) | 5000 mAh | Triple Camera
मोतिहारी : पत्रकार मनीष सिंह के हत्या की गयी निंदा
मोतिहारी : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर मे मनाया गया ग्रन्थालय अध्यक्ष दिवस
मोतिहारी : नेहरू युवा केंद्र ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई