रुद्र महायज्ञ के आयोजन को लेकर हुई पहाड़पुर में बैठक

रुद्र महायज्ञ के आयोजन को लेकर हुई पहाड़पुर में बैठक
*15 से 23 मार्च तक आयोजित होगा रुद्र महायज्ञ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के बड़हरिया तरवारा मेन रोड स्थित पहाड़पुर शिवमंदिर परिसर में रुद्र महायज्ञ के आयोजन को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता आचार्य रवींद्र पांडेय और मठाधीश दिनेश्वर भारती ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में महायज्ञ को बड़े स्तर पर आयोजन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में ध्वजारोहण 15 दिसम्बर को कराने का निर्णय लिया गया। ध्वजारोहण में प्रखंड़ और जिला के सम्मानित श्रद्धालुओं और साधु संतों का आमंत्रित किया जाएगा।

महायज्ञ का आयोजन 15 मार्च से 23 मार्च तक किया जाएगा। जिसमे राष्ट्रीय स्तर के प्रवचनकर्ता और वृंदावन के रामलीला और रासलीला के कलाकरों के द्वारा मंचन किया जाएगा। वही आयोजन कर्ता ओमकाश पांडेय, पूर्व मुखिया सुनील चन्द्रवंशी, पूर्व मुखिया सीताराम पासवान आदि ने कहा कि यज्ञ का आयोजन करने से सामाजिक परिवेश बदलता है और स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। मनोविकार दूर होता है कि समाज में आपसी समरसता बढ़ती है। बैठक में यज्ञ की सफल आयोजन को लेकर अलग अलग जिमेवारी सौंपी गई।

बैठक में पहाडपुर, भीमपुर, बड़हरिया, हबीबपुर, भदाय, बीबी के बंगरा, हरदोबरा, भलुआं, बालापुर सहित दर्जनों गावों में ग्रामीणो ने भाग लिया। बैठक में भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र, पूर्व मुखिया सुनील चन्द्रवंशी, पूर्व मुखिया सीताराम पासवान, पप्पू यादव, अनिल मिश्र, तारकेश्वर शर्मा, अमरेश सिंह, मजिस्टर सिंह, गोरख पंडित, रामनाथ साह, लोकेश पांडेय मुन्ना, दयानन्द यादव, अमरेश सिंह, विद्याभूषण यादव, ब्रिझन मांझी, महेश प्रभात, किशोर श्रीवास्तव, उपमुखिया सुजीत कुमार, अवधेश पटेल, सुरेश साह, उपेंद्र साह, उमाशंकर यादव, शंकर यादव,  गागल यादव, अखिलेश मिश्र, पारस मांझी, दरोगा साह सहित अन्य गणमान्यों ने भाग लिया।

यह भी पढ़े

सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को दी गयी बाल अधिकारों की जानकारी

कैसे और क्यों हो वायु की गुणवत्ता बेहतर?

देवताओं की दीपावली का पर्व कार्तिक पूर्णिमा, कार्तिकेय की पूजा से शांत होते हैं क्रूर ग्रह : वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 

नेता बनने का भूत उतार दें, नहीं तो कर दिये जायेंगे बर्खास्त-केके पाठक

गंगा नहान को लेकर माँझी  रामघाट का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Leave a Reply

error: Content is protected !!