धार्मिक स्थलों में 22 जनवरी को दीपावली मनाने को लेकर हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के रामजानकी मंदिर के परिसर में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महंत श्रीभगवान दास की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में प्रखंड के सभी मंदिरों और सभी घरों में दीपावली मनाने की रणनीति बनायी गयी।
इस अवसर पर भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र ने कहा कि हमें अयोध्या जाने के बदले अपने मंदिरों, घरों और गांवों को दीपों से सजाकर उत्सव मनाये। उन्होंने बताया कि अयोध्या से आये पूजित अक्षत, निमंत्रण पत्र आदि प्रखंड के गांवों के प्रत्येक घरों तक पहुंचाया जा रहा है। पूजित अक्षत भव्य कलश के साथ शोभायात्रा निकाली जा रही है।
प्रभु श्री राम के सभी भक्तों से आग्रह किया गया कि सभी अपने अपने घरों और धार्मिक स्थलों पर दीपोत्सव का आयोजन करें। साथ ही, दीप जलाने एंव धार्मिक अनुष्ठान करने का आग्रह किया गया।
जिसमें मुख्यरूप से महंत श्रीभगवान दास महाराज, भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र, बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन कुमार सिंह सुरेश पांडेय,डॉ सच्चिदानंद गिरि,राजकिशोर प्रसाद, राजेश गिरि,सुभाष गिरि,विश्वनाथ यादव, अवधेश प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सीवान के रघुनाथपुर में मुखिया ने कृषि समन्वयक को पीटा
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अयोध्या में अपने ही लोगों से विस्फोट करवा सकती है भाजपा- राजद विधायक
बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक अचानक छुट्टी पर क्यों गए?
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयार होगा सात हजार किलो का प्रसाद ‘राम हलवा’