जाति आधारित सर्वे को लेकर हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
हाईकोर्ट का जाति आधारित गणना के पक्ष में फैसला आते ही प्रशासनिक सक्रियता बढ़ गयी। जाति आधारित गणना के शेष कार्यों को युद्धस्तर पर निष्पादित कराने को लेकर बुधवार को बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रभारी वरीय पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता वृषभानु कुमारी चंद्रा की अध्यक्षता में प्रंखड और नगर पंचायत के सभी पर्यवेक्षकों और प्रगणकों की बैठक हुई।
बैठक में जातीय गणना के कार्य को तीन- चार दिनों के अन्दर पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया। इसके लिए इस कार्य से संबंधित सभी कोषांगों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, शिक्षकों और प्रखंडकर्मियों की बैठक में अपने कार्यों करना प्रारंभ करने का सख्त निर्देश दिया गया। बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता वृषभानु चंद्रा कुमारी की अध्यक्षता में अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी पर्यवेक्षकों इन प्रतिवेदनों के साथ उपस्थित हुए।
इस दौरान चर्चा की गयी कि सभी प्रगणक इसी प्रखंड में कार्यरत हैं या उनका स्थानान्तरण अन्य स्थानों पर हो चुका है। सभी प्रगणकों का मोबाइल ऐप कार्यरत है या नहीं? प्रगणक वार कितना सर्वेक्षण बाकी है? प्रगणक वार कितना फार्मेट भरा जा चुका है ?
प्रगणक वार कितना डाटा अपलोड करना शेष रह गया है? कार्य सम्पन्न करने के दौरान अन्य कौन-सी समस्याएं आ रही है। इस बैठक में गणना कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया।
इस मौके पर बीपीआरओ सूरज कुमार, बीएसओ कृष्ण कुमार मांझी, आरओ राकेश आनंद के अलावे सुपरवाइजर मनोज कुमार सिंह, शंभूनाथ यादव, जयप्रकाश गुप्ता, हरेराम कुमार, ओमप्रकाश मांझी, अवधेश सिंह,द्वारिका राम,महेश प्रभात,हरेंद्र पंडित, पंकज शर्मा, अमरनाथ केसरी,मणींद्रनाथ गिरि,हरिशंकर निराला सहित सभी पर्यवेक्षक और प्रगणक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पिकअप के टक्कर से स्कूटी सवार दो शिक्षिका घायल
जन्म_मरण_के_चक्र_से छुड़ाता_है_ज्ञानमार्ग – शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी_महाराज
सीवान में बाइक सवार युवकों ने सड़क पर मार्निंग वाक कर रही शिक्षिका के गले से चैन खीच कर भागे
सिसवन की खबरें : जातीय गणना को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की बैठक
मीरगंज थाना अंतर्गत लाइन बाजार में हुई घटना के मुख्य अभियुक्त एवं अन्य 15 नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
किन्नर हत्या कांड का उदभेदन, घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार