सारण स्नातक निर्वाचन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के गोसी अमनौर गांव में शिक्षक संघ व जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित हुई।बैठक की अध्यक्षता राजद अध्यक्ष बिकाश कुमार महतो ने किया।इस बैठक में सात जनवरी को सारण स्नातक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया।जिसमे मुख्यतिथि के रूप में एमएलसी प्रो बीरेन्द्र नारायण यादव व जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय शामिल होंगे।इस बैठक में मुख्य रूप से परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव शामिल हुए।इन्हने कहा कि बीरेन्द्र नारायण यादव एक शिक्षाविद नेता है।
हमेशा शिक्षकों की हित की बात सोचते है।इन्हने सारण स्नातक क्षेत्र के छतीस वर्ष से गढ़ को बिध्वन्स कर एक नया मुकाम खड़ा किया।हम सभी शिक्षक जनप्रतिनिधि कार्यक्रम के दौरान संकल्पित होंगे कि सारण के अगला एमएलसी फिर बीरेन्द्र नारायण यादव रहे।इसके लिए हम लोग एक एक मतदाताओ को जोड़ने का प्रयास करूंगा।इस मौके पर मुखिया बिजय कुमार बिद्यार्थी,शिक्षक नेता शैलेन्द्र यादव,प्रभात सिंह, जदयू नेता भानु प्रताप सिंह, विश्वकर्मा शर्मा,पंकज यादव,नरेंद्र शर्मा,बीरेन्द्र यादव,समेत दर्जनों शिक्षक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
एक महिला शराब धंधेबाज समेत तीन को एक सौ पचहत्तर लीटर शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
पुलिस ने शराब धंधेवाजो के बिभिन्न अड्डो पर छापेमारी कर एक सौ पचहत्तर लीटर देशी शराब के साथ तीन धंधेवाजो को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेजा।थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज बिशुनपुर गांव के मनी देवी,धरहरा गांव के संजय मांझी,ख़ोरी पाकर गोविंद गांव के जय राम कुमार शामिल है।
पुलिस ने बताया कि शराब बंदी के बावजूद इन लोगो ने चोरी छिपे अबैध शराब बिक्री कर रहे थे।गुप्त सूचना के आधार पर इनके बिभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर 175 लीटर देशी शराब बरामद की गई।तीनो के बिरुद्ध देशी शराब संधारित करने व बिक्री करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छपरा जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
रूस के लैब में क्यों किया जा रहा चार लाख साल पुराने वायरस को जिंदा?
जलालपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक ने औचक निरक्षण किया
अगले 90 दिन दुनिया पर हैं भारी, भारत में कैसी है तैयारी?
दरौली विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
सिक्किम में हुआ सड़क हादसा, भारतीय सेना के 16 जवानों की गई जान
भोजपुर में मैच जीतने के बाद ट्रॉफी लेकर युवकों ने लगाई पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे , पांच गिरफ्तार
जेल में कैदी बना रहे खादी के कपड़े : बनास महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बने उत्पाद
सिक्किम में हुआ सड़क हादसा, भारतीय सेना के 16 जवानों की गई जान