गांधी मजहरुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर की गयी बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंडमुख्यालय के जामो रोड स्थित युवराज मैरेज हॉल के प्रांगण में मंगलवार को फरवरी में आयोजित होने वाले गांधी मजहरुल हक सद्भखवना फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर पूर्व फुटबॉलर और खेलप्रेमियों की बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी और महताब खान की संयुक्त रूप से की।
टूर्नामेंट को भव्य और स्तरीय बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में इस वर्ष बड़े स्तर पर कराने का निर्णय लिया गया। बैठक अध्यक्षता करते हुए पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी ने कहा कि हिन्दू- मुस्लिम एकता के प्रतीक के रुप में कराया जाएगा। जिसमें सभी की भागीदारी पर जरूरी है।
बैठक में मौजूद सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अशरफ अली ने कहा कि बड़हरिया का मिजाज खेलों वाला है। इसलिए हमारी कोशिश होगी कि इस टूर्नामेंट में देश की नामचीन टीमें शिरकत करें और हम बड़हरिया वालों का भरपूर मनोरंजन कर सकें।
इस मौके पर डॉ आरके सिंह, डॉ मिर्जा सरफराज, पूर्व मुखिया इमाम इरतिजा, पूर्व मुखिया मिर्जा अली अख्तर, राज किशोर साह, लक्की बाबू, जघवनारायन यादव, राजेश सिंह, मुखिया शबील अहमद, नमाजुद्दीन खान,अली अकबर,मो एहतेशामूल हक सिद्दीकी, वकार खान, सरफराज अहमद, हरेंद्र सिंह, नेयाज अहमद, विपिन शर्मा, राजकिशोर यादव, लड्डू यादव सहित अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
कैफ क्रिकेट एकेडमी टीम ने सोनपुर को हराकर फाइनल में स्थान किया पक्का
अचानक गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, खिचड़ी मेले की तैयारियों का लिया जायजा
सीवान से थावे के बीच चलेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन
कटिहार में सरपंच का बेटा निकला स्मैक के कारोबारी
World Hindi Day: नये भारत-सशक्त भारत का आधार हिन्दी है,कैसे ?
तमिलनाडु में राज्यपाल और सरकार के बीच के विवाद का क्या कारण है ?