प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिचाई परियोजना को लेकर ई किसान भवन में बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन के सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिचाई परियोजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक की गई।बैठक में कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर क्षेत्री ने किसानों के बीच प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिचाई परियोजना की विस्तृत जानकारी दी।
जिसमे इन्होंने ने ड्रिप सिचाई से पपीता,केला,आम व लीची,मिनी एस्प्रिंकलर से आलू,प्याज,धान,गेहूं, सब्जी प्याज,पोर्टेबल स्प्रिंकलर से दलहन,तेलहन, धान,गेंहू व सब्जी,पोर्टेबल रेनगन से फलदार वृक्ष,मक्का व गन्ना आदि की सिचाई की जा सकती है।बैठक में प्रभारी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी नवनीत गोस्वामी ने बताया कि किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ ले सकते है।
इसमें किसानों को 90%अनुदान पर सभी सुबिधा उपलब्ध कराई जाएगी।फार्मर फेस के सीईओ एमएम सिंह ने कहा कि किसान प्रधानमंत्री सिचाई परियोजना का उपयोग कर जल संरक्षण कर सकते है तथा इसके माध्यम से जैविक खेती कर अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है। बैठक में कृषि समन्वय क प्रभु राम,सोनू कुमार, प्रमोद कुमार,विनोद रंजन,किसान सुरेन्द्र सिंह , रामयोध्या प्रसाद,राकेश कुमार, अखिलेश कुमार यादव,मिरहसन अंसारी,लखीचंद प्रसाद,बाबूलाल महतो,नंदकिशोर प्रसाद, अवध किशोर,तस्लीम अंसारी सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
ईएलएम कार्यक्रम:एचपीसीएल बॉटलिंग प्लांट में एचआईवी एड्स को लेकर जागरूकता अभियान
गोपालगंज की खबरें ः जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी डंडे और ईंट पत्थरों से हुए
मशरक की खबरें ः आम के पेड़ से फल तोड़ने के दौरान युवक गिरा
पानापुर की खबरें ः पंचायत चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी के मामले में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार