जामो बाजार में सड़क के चौड़ीकरण को लेकर सीओ के नेतृत्व में हुई बैठक,निकला समाधान

जामो बाजार में सड़क के चौड़ीकरण को लेकर सीओ के नेतृत्व में हुई बैठक,निकला समाधान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो बाजार में मांझी- बरौली मुख्यपथ के निर्माण कार्य में चौड़ीकरण कार्य मे आ रही समस्या के समाधान के लिए रविवार को गोरेयाकोठी सीओ विकास कुमार के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों और बाजारवासियों के साथ बैठक हुई. बताया जाता है कि मांझी -बरौली मुख्यमार्ग करीब 34 किलोमीटर लम्बी सड़क के निर्माण कार्य गत वर्ष से शुरू हुआ थी. इसकी चौड़ाई
23 फीट तय की गयी है। जामो बाजार में सड़क मेंआधे से ज्यादा काम हो चुका है. गत एक सप्ताह से जामो बाजार में सड़क का चौड़ीकरण कर ढलाई का काम हो रहा है।
विदित हो कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के आसपास बाजार में अवैध अतिक्रमण के कारण सड़क की चौड़ाई महज 15 से 16 फीट ही रह जा रही है. जिसकी शिकायत कुछ बाजारवासियों ने गोरेयाकोठी अंचल अधिकारी से की।

कुछ लोगों ने नाले के पानी गिराने की जगह बदलने की मांग भी की। इसको लेकर दो पक्षो में हल्का विवाद भी हो गया। वहीं सीओ श्री सिंह और प्रखंडपति अशोक कुमार सिंह की अगुवाई में जनप्रतिनिधियों और बाजार के कुछ गणमान्य लोगों के साथ बैठ कर सहमति बनी कि अवैध अतिक्रमण हटाकर सभी जगह 23 फीट चौड़ी सड़क बनेगी। जहां पूर्व से नाला बहते आ रहा है. नाला की मरमती कराकर पूर्व के गड्ढेमें नाले के पानी को गिराया जायेगा। इसके लिए गड्ढे की मापी करा कर अवैध रुप से अतिक्रमण जमीन को खाली किया जाएगा। जहां बाजार का नाली का पानी गिरेगा। गोरेयाकोठी के सीओ श्री सिंह ने ठीकेदार को निर्देश दिया कि कार्य में कोई कोताही न बरतें। 23 फीट चौड़ी सड़क बनायी जाय। जहां नाले कघ निकासी है, वहां नाले की सफाई और मरम्मती करायी जाय। बाकी विभाग से बात कर सड़क के दोनों ओर नाले का निर्माण के लिए आवेदन दिया जाएगा।
इस दौरान गोरियाकोठी के अंचल अधिकारी विकास कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुखपति अशोक कुमार सिंह, मुखिया राजेश आनंद राज,उप मुखिया काली सोनी, पूर्व मुखिया बिंदा प्रसाद,जनार्दन प्रसाद, मनोज गुप्ता, ललन गुप्ता, राजू गुप्ता, अमित गुप्ता, रितेश गुप्ता, ओसिहर सोनी, मनेजर गुप्ता, संतोष गुप्ता,अशोक प्रसाद, भूषण प्रसाद,अशोक चौधरी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

खुरमाबाद में तीन लाख रूपये की सामान चोरी

तूफान ‘यास’ से निपटने को लेकर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक.

Raghunathpur:नदियों में कोरोना संक्रमित शव को फेकने से नदी का पानी हुआ दूषित,नदी का पानी पीकर एक सांड मरा

Raghunathpur:रविवार को रेफरल अस्पताल में हुई 74 लोगो की कोरोना जांच में एक भी नही मिला पोजेटिव केस .संख्या पहुची 703

दूसरी शादी बनी काल, ममेरे भाई ने साथियों संग की हत्या

Raghunathpur: पुलिस ने कौसड बगीचा से नौ कार्टून 8 PM विदेशी शराब किया बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!