अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार की बैठक संपन्न ।
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार की बैठक में बिहार प्रांत के संगठन मंत्री डॉ. सुग्रीव कुमार जी, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे । डॉ. सुग्रीव कुमार ने इकाई के बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद का कार्य केवल आंदोलन करना ही नहीं बल्कि समाज को एक दिशा देना भी है .
यह कार्य युवा वर्ग बड़ी ही आसानी से करते सकते हैं । लेकिन इसके लिए संगठित प्रयास की जरूरत है, विद्यार्थी परिषद के भिन्न-भिन्न आयाम की इसमें अहम भूमिका निभा रही है । शोध, एसएफएस, एसएफडी आयाम अपने कार्यों में ऐसे छात्रों को जोड़े जिसकी उन कार्यों में विशेष रूचि है । छात्रों से जुड़े मुद्दे को महत्व दें ताकि विद्यार्थियों में एक विश्वास पैदा हो जिससे माहौल पैदा हो कि विद्यार्थी परिषद हमारे हित की बात करता है ।
भविष्य की योजनाओं को छह माह पहले ही निर्धारित कर उसे पूर्ण करने का प्रयास करें । पूरवोत्तर भारत में चल रहे विद्यार्थी परिषद सील आयाम का विशेष तौर पर उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि भारत की एकता और अखंडता को जोड़ने में सील महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है ।
इस अवसर पर प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद से जुड़ने से विद्यार्थीयों में एक वैचारिक क्रांति का विकास होता है, जो देश को नयी दिशा देने में सहायक सिद्ध होगी । संगठन के कार्यों से जुड़ने से छात्रों की बौद्धिकता में नया बदलाव देखने को मिलता है । उसमें संगठनात्मक क्षमता के साथ-साथ बोलने और नेतृत्व की शक्ति का सहज विकास हो जाता है ।
आज के इस बैठक में प्रांत के शोध सह-कार्य प्रमुख मुकेश कुमार, विभाग संगठन मंत्री(चंपारण) अभिमन्यु जी, विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष मंगल सिंह, इकाई के शोध-प्रमुख डॉ. विश्वेश वाग्मी, एसएफएस प्रमुख डॉ. बबलू पाल, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख डॉ. अनुपम वर्मा तथा विश्वविद्यालय इकाई के दायित्वधारी- जय कुमार ,मनीष कुमार भारती, अमन कुमार, विवेक कुमार, स्नेहा सिंह, तापस सरकार , मोतिहारी जिला संयोजक- सोनू कुमार आदि मौजूद थे ।
- यह भी पढ़े………..
- सीवान में लोगों ने मोबाइल चोर को रंगेहाथ पकड़ा
- बदमाशों ने कट्टा भिड़ा दवा दुकानदार से लूटे 7.95 लाख
- आपके स्कार्फ की कराई जाए JPC जांच-उपराष्ट्रपति
- 2022 में 2.25 लाख लोगों ने छोड़ी भारतीय नागरिकता,क्यों?