आरा के भोजपुर उर्वरक संघ की हुई बैठक 

आरा के भोजपुर उर्वरक संघ की हुई बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, कृष्ण कुमार रंजन, भोजपुर आरा ( बिहार):

होटल आरण्य विहार, वाइपास रोड आरा सभागार मे भोजपुर उर्वरक विक्रेता संघ की एक बैठक हुई।सर्व सम्मति से श्री जयप्रकाश चौधरी को अध्यक्ष चयनित किया गया।श्री ओमप्रकाश गुप्ता ,महासचिव, संजय महासेठ एवं श्री सुखेन्द्र सिह उपाध्यक्ष , योगेन्द्र सिंह सचिव, राहुल कुमार सिह ,कोषाध्यक्ष ,श्री अरविंद सिंह संयोजक मनोनीत किये गए। बैठक मे सरकार द्वारा सभी थोक एवं खुदरा उर्वरक व्यवसायियों से एक निश्चित दर पर उर्वरक विक्री करने हेतु शपथपत्र लेने की नीति को गलत माना गया। अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी की नेतृत्व मे एक शिष्टमंडल जिला कृषि पदाधिकारी से जाकर मिला और उन्हें लिखित आवेदन के साथ एक न्याय पूर्ण निश्चित दर तय करने की मांग की गई। उपस्थित व्यवसायियों में जयप्रकाश चौधरी के साथ क्रमशः श्री ओमप्रकाश गुप्ता, श्री योगेंद्र सिह,सुखेन्द्र सिह, राहुल कुमार सिंह, संजय महासेठ, पंचम फर्टिलाइजर्स पिरो ,सोनु खाद भंडार, पिरो,बिहारी प्रसाद गुप्ता, पिरो,मां भवानी ट्रेडर्स, आरा,छोटू खाद भंडार, आरा,उर्जा उर्वरक केंद्र, आरा,अभिषेक खाद भंडार ,मां विन्ध्यवासिनी खाद भंडार, मोफ्ती बाजार, मे जयप्रकाश नारायण, आरा,राजेश फर्टिलाइजर्स , पिरो,न्यू श्री लक्ष्मी खाद भंडार, दलिप कुमार राय,एस के इन्टरप्राइजेज, मां अम्बे इन्टरप्राइजेज, रानीसती इन्टरप्राइजेज,हेमन्त सिंह,जयशंकर खाद भंडार के साथ – सभी उर्वरक थोक विक्रेता सम्मिलित रहे।

 

यह भी पढ़े

विधवा बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर को मार डाला.

कथावाचक पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय, भागवत कथा के दौरान समझाते हैं कानून की धाराएं.

विदेशी लड़कियों के नाम पर Facebook ID बनाकर करते थे ठगी.

रेस्तरां  में एक व्यक्ति ने  2800 का खाना खाया और  वेटर को दी 12 लाख की टिप 

Leave a Reply

error: Content is protected !!