प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ईकेवाईसी कराने के लिए सीएससी संचालकों की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के कृषि विभाग कार्यालय में प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में
सिसवन के सभी कृषि सलाहकार , सभी प्रखण्ड उधान अधिकारी(ATM) तथा सभी पंचायतों के ग्राम पंचायतों के पंचायत स्तरीय सी.एस.सी वी .एल.ई वासुधा केंद्र संचालकों के साथ बैठक हुई।
जिसमें राज्य तथा केंद्र सरकार के द्वारा दी जाने वाली कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं सहित प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधी योजना के लाभार्थियो को मिलने वाली प्रति वर्ष 2000 रुपए की क़िस्त को चालू रखने के लिए Ekyc होने के बारे में चर्चा हुवा।जिसमें किसानों को होने वाली विभिन्न समस्याएं तथा उनके निवारण करने के संबंध में बात हुई।
सीएससी संचालकों ने अपने कार्य मे होने वाले विभिन्न समस्याओं को रखा इसके संबंध में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी ने किसानों को तथा सीएससी संचालकों को हर संभव मदद करने का आस्वाशन दिया।तथा बैठक में यह बात भी सामने आई कि बहुत सारे साइबर कैफे वाले किसानों को भ्रमित कर सही जानकारी न देकर लालच देकर ,गलत जानकारीयां देकर लोगो से अवैध पैसे वसूली करते है,साथ ही सभी सीएससी संचालकों को EKYC का कार्य निर्धारित शुल्क पर करने का निर्देश दिया तथा कहा कि कोई भी योग्य किसान किसी भी परिस्तिथि में मिलने वाले लाभ से वंचित ना हो इसका प्रयास करें।
बैठक में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी सहित पंचायतों के सी।एस।सी वी.एल.ई चैनपुर मुबारकपुर पंचायत के विशाल बाबु,भिखपुर पंचायत के प्रेम बाबु माथुर,नयागांव पंचायत अखिलेश सिंह,बघौना के ओमतत्सत दुबे,बखरी के चंदन शर्मा,सिसवाकला के तारकेश्वर सिंह,भागर के पंकज कुमार,रामगढ़ के अलीजान अंसारी,ग्यासपुर के अखिलेश चौधरी , कार्यपालक सहायक -वरुण कुमार रजक एटीएम-दीपक कुमार, किरण सिंह, सहित सभी पंचायतों के कृषि सलाहकार उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सेवानिवृत्त शिक्षिका की विदाई, सम्मान समारोह का आयोजन
विहिप-बजरंग दल की बैठक में शोभायात्रा निकालने का निर्णय
विनय विकास ने मैट्रिक की परीक्षा में लहराया परचम
नल से पानी तो लीक हो जाता है लेकिन ये कागज का पेपर कैसे लीक हो जाता है पापा?