गंगा बाबा महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं की हुई बैठक, तैयारियों में जुटे ग्रामीण
: प्रत्येक वर्ष 27 दिसंबर को आयोजित होता है विशाल भंडारा व जागरण कार्यक्रम
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के भलुआं गांव स्थित सिद्ध संत गंगा बाबा मंदिर के परिसर में शनिवार को गंगा बाबा महोत्सव की तैयारियों को लेकर गांव के बड़े-बुजुर्गों की देखरेख में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की बैठक हुई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा बाबा की पुण्यतिथि पर गंगा महोत्सव मनाया जायेग। इसके तहत विशाल भंडारे के आयोजन के साथ ही भजन-कीर्तन और भगवती जागरण का आयोजन किया जायेगा।
बैठक के दौरान पूजा समिति का गठन किया गया। बैठक को भव्य बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी। इस दौरान योगेंद्र सिंह, जयकिशोर सिंह, बीडीसी सदस्य मधुप मिश्र, चंद्रशेखर सिंह उर्फ मुंशी जी,रामबदन सिंह,अभिषेक सिंह, अमित सिंह,जीतेंद्र सिंह चुन्नू, नरेंद्र सिंह,विश्वास सिंह, अजय सिंह,धनंजय मिश्र, अशोक मिश्र, रुपेश द्विवेदी, हरेराम सिंह, महेश सिंह,मनोज सिंह, राममनोहर सिंह सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।
विदित हो कि प्रत्येक वर्ष 27 दिसंबर को संत शिरोमणि गंगा बाबा के समाधिस्थल पर पूजनोत्सव के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन होता है। साथ ही, रात में भगवती जागरण का कार्यक्रम का आयोजन होता है।
वहीं भंडारे में लिट्टी-चोखा और खिचड़ी बतौर चढ़ावा चढ़ाया जाता है और इसे श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रुप में वितरित किया जाता है। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए सीवान, गोपालगंज, छपरा सहित बिहार के अन्य जिलों के अलावे झारखंड और यूपी के सीमावर्ती जिलों के श्रद्धालु और गंगा बाबा के भक्त आते हैं।
यह भी पढ़े
ज़हरीली शराब से अब तक 73 की मौत, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे चिराग
टीबी उन्मूलन को लेकर हुई जिलास्तरीय मासिक समीक्षा बैठक
क्षेत्राधिकारी सलेमपुर व बरहज द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में कच्ची शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही
दीपिका पादुकोण के बाद सनी लियोनी ने पहनी ‘भगवा’ रंग की बिकिनी