27 दिसंबर को होने वाले गंगाबाबा महोत्सव लेकर हुई श्रद्धालुओं की बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के भलुआं गांव स्थित सुप्रसिद्ध सिद्ध संत गंगा बाबा मंदिर के परिसर में गुरुवार को गंगा बाबा महोत्सव की तैयारियों
को लेकर श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता योगेंद्र सिंह उर्फ डाक बाबू ने की। बैठक के श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा बाबा की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी जायेगी।
इसके तहत 27 दिसंबर को विशाल भंडारे के आयोजन के साथ ही भव्य जागरण और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जायेगा। बैठक के दौरान पूजा समिति का गठन किया गया। इस गंगा बाबा महोत्सव के आयोजन में भलुआं और नवलपुर के श्रद्धालुओं इस महोत्सव को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। विदित हो कि इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन होता है और भव्य देवी जागरण का आयोजन होता है।
भंडारे में लिट्टी-चोखा और खिचड़ी बतौर चढ़ावा चढ़ाया जाता है। प्रसाद पाने के लिए सीवान, गोपालगंज, सारण, झारखंड और पूर्वी उत्तरप्रदेश के श्रद्धालु इस महोत्सव में भाग लेते हैं।
इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष अमित सिंह, सचिव सह बीडीसी सदस्य मधुप मिश्र, चंद्रशेखर सिंह उर्फ मुंशी जी, नरेंद्र सिंह, जीतेंद्र सिंह चुन्नू, अभिषेक सिंह, अमरेश सिंह, धनंजय मिश्र, प्रकाश सिंह, अनमोल श्रीवास्तव,मृत्युंजय मिश्र, विद्याभूषण दुबे, द महेश सिंह, राममनोहर सिंह, अशोक मिश्र,कौशलेश्वर सिंह, श्रीवास्तव,पुष्षेंद्र सिंह, जीतेंद्र कुशवाहा, बलिंदर मांझी,विश्वास सिंह, वंशीधर सिंह उर्फ पुजारी जी,हरेराम सिंह,अजय सिंह सहित अन्य श्रद्धालु और ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सारण खेल महोत्सव के बैनर तलें प्लेयर्स लीग में हाई टेक दहियावां ने त्रिशूल एकेडमी को 46 रन से हराया
खेल कूद से बच्चों का भविष्य होगा और उज्जवल: अवध बिहारी चौधरी
बाप-बेटी मिलकर कर रहे थे अवैध हथियार बेचने का धंधा, पुलिस ने दबोचा, जानें पूरा मामला
सासाराम में रस्सी से हाथ और पैर बंधा शव कुएं से बरामद, पांच दिनों से लापता था छात्र
पटना रेलवे स्टेशन पर खड़े थे 6 युवक, पुलिस ने पूछा- कौन हो तुम, पता चला तो छूटे पसीन
नालंदा: 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
रघुनाथपुर : सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत,दूसरा गंभीर
RCC कप 2024 : राजपुर ने भटनी पर की बड़ी जीत