राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर अति पिछड़ा समाज की बैठक
श्रीनारद मीडिया,एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के बादर जमीन गांव में रविवार को आगामी सारण स्नातक और शिक्षक विधान परिषद के चुनाव के लेकर अति पिछड़ा समाज की बैठक प्रो.रामायोध्या प्रसाद के अध्यक्षता में किया गया।जिसमे अतिपिछड़ा, बंचित व उपेछित समाज की भूमिका को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार शर्मा ने कहा की अति पिछड़ा समाज राजनीतिक क्षेत्र में पहले से ही उपेक्षित है।इसलिए जब तक शिक्षा में सुधार नहीं होगा तथा राजनीतिक क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा भाग नहीं लेगा तब तक समाज को सम्मान नहीं मिलेगा।पूर्व बीडीसी सदस्य गणेश गुप्ता ने कहा की राजनीतिक मामले में समय के साथ परिवर्तन लाने की जरूरत है,तभी अति पिछड़ा समाज का कल्याण होगा।
भाजपा किसान मोर्चा के नेता कालीचरण प्रजापति ने कहा अति पिछड़ा समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए युवाओं को नेतृत्व करने के लिए आगे आना होगा तथा अपने समाज को एक समय का रोटी नहीं खाकर बच्चो को खूब पढ़ना होगा।इस बैठक में उमेश महतो,प्रमोद पंडित,मदन महतो, शिक्षक रघुसरण प्रसाद,राजू महतो,रामचंद्र महतो सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया युगपुरुषोत्तम ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 135 वाँ जन्म महोत्सव
Bihar : राज्य के 500 थानों में महिला सहायता केंद्र शुरू, आमजन के लिए अलग वेबसाइट भी ऑपरेशनल
विश्व हिंदी सम्मेलन तो हो गया मगर इससे हिंदी को क्या हासिल हुआ?
सिलीगुड़ी ने क्वार्टर फाइनल के ट्राइब्रेकर मे हैदराबाद आर्मी को छह -पांच गोल से किया पराजित
चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर कसकर पिटाई कर दी