श्रीगंगा बाबा सुंदरम कृषक हित समूह के किसानों की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की बहुआरा कादिर पंचायत के भलुआ गांव में गठित श्रीगंगा बाबा सुंदरम कृषक हित समूह के साथ प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, किसान सलाहकार संजय चौधरी, एपीओ सीईओ विमल प्रकाश की देखरेख में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में समूह का खाता खोलने के लिए पंजी का संधारण, कार्यवाही पंजी, बचत पंजी, व्यक्तिगत बचत पासबुक ,कैश बुक आदि पंजियो का संधारण करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बैठक में बीडीसी सदस्य मधुप मिश्र, संजय मिश्र, राम मनोहर सिंह,पीके सिंह सहि समूह के सभी सदस्य उपस्थित थे।
भलुआं गांव में कृषक उत्पादक संगठन में सदस्य के रूप में राम बदन सिंह,मनोज कुमार सिंह,अभिषेक कुमार सिंह,हरिनारायण मिश्र, अभय सिंह, अमित सिंह,अरुण कुमार सिंह आदि को जोड़ा गया।
सभी किसान को कृषि योजनाओं के अंतर्गत कृषि यंत्रीकरण, मिनी किट, राई सरसों बीज अनुदानित दर पर गेहूं, बीज मसूर बीज आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। साथ ही, ऑनलाइन करा कर अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया।
यह भी पढ़े
बिहार में ऑटो की ट्रक से आमने-सामने हुई भिड़ंत, एक की मौत
सरस्वती साहित्य संगम की कार्यकारिणी की बैठक में काव्य गोष्ठी आयोजित
बिहार में छपरा के अस्पताल में नर्सों ने दो युवकों को कमरे में बंद कर डंडे से पीटा,क्यों ?
चोरी का बाइक बेचते दो अपराधी गिरफ्तार