नामांकन रफ्तार बढ़ाने हेतू एच एम, सीआरसीसी,बीआरपी, बीपीएम तथा महिला पर्यवेक्षिका की बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार )
पानापुर (सारण)शनिवार को स्थानीय प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी ने प्रवेशोत्सव नामांकन अभियान में तेजी लाने के लिए एच एम, बीआरपी, सीआरसीसी, बीपीएम तथा महिला पर्यवेक्षिकाओ की संयुक्त बैठक की।जिसमें सभी संकुल स्तर पर नामांकन अभियान को गति देने के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई।साथ ही महिला पर्यवेक्षिका से अपील की गई की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं से नामांकन अभियान मे सहयोग करने को कहें।केन्द्रों पर जो भी बच्चे छः वर्ष की उम्र पूरी कर चूके हैं उनका नामांकन नजदीकी विद्यालय में करायें।श्रीमति कुमारी ने बीपीएम से कहा कि सभी जिविका दीदी भी इस काम में सहयोग करें तथा शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य हासिल करने में मदद करें।उपस्थित प्रधानाध्यापकों के बीच वर्ग आठवीं के लिए स्थानान्तरण प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया गय,ताकि ससमय छात्र छात्राओं को स्थानांतरण प्रमाण पत्र दिया जा सके।मौके पर बीआरपी शिवकुमार राम, कवीन्द्र रेणु, रमेश सिंह, कान्ता राम, एमडीएम साधनसेवी सुबोध कुमार, प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, रमेश मिश्र, सहित दर्जनों प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सीवान के दरौली में राजद नेता पूर्व मुखिया दयानंद यादव की गोली मारकर हत्या
Raghunathpur: पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है गौरैया
प्रदेश सरकार गूंगी और बहरी है : अवध बिहारी चौधरी
बेटी की शादी के लिए लूट लिया था नवादा का बैंक, दामाद को दहेज में दी बाइक और आभूषण
पहले बड़े भाई ने जबरदस्ती की और फिर किया निकाह, बाद में छोटे ने भाई ने बनाया हवस का शिकार
इमारत-ए-शरिया के नाजिम के खिलाफ शिकायत, महिला बोली- कमरे का दरवाजा बंद कर की जबर्दस्ती
प्यार के जाल में फांसकर युवक ने यौनशोषण किया, बाद बिजनेस के नाम पर लाखों रुपये और जेवरात भी ऐंठ लिए