बेहतर स्कूल संचालन को लेकर हुई बुद्धिजीवियों की बैठक

बेहतर स्कूल संचालन को लेकर हुई बुद्धिजीवियों की बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के वैभवशाली अतीत वाले जीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज बड़हरिया में अभिभावक,प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों की बैठक हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता चैयरमैन पति नसीम अख्तर ने की। मंच संचालन आनंद किशोर मिश्रा ने किया। बैठक में नए प्रधानाध्यापक एहसान अहमद ने स्कूल संचालन में आ रही दिक्कतों को सबके समक्ष परोस कर समाज से सहयोग की इच्छा जाहिर की। स्कूल के बेहतर संचालन के विभिन्न पहलुओं पर घंटों चर्चा की गई।

बैठक में कांग्रेस नेता रिजवान अहमद, भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र, स्कॉलर तनवीर जकी, नईमुल्लाह अहमद, साहित्यकार डॉ इरशाद अहमद,शायर नूर सुलतानी, डॉ समी बहुआरवी, मौलाना शमशाद अहमद, पुष्पेंद्र सिंह,दिवाकर सिंह आदि ने अपनी- अपनी बेहतर बातें रखीं। वहीं शिक्षकों ने स्कूल का पठन- पाठन में होने वाली दुश्वारियों का उल्लेख करते हुए स्कूल का फर्नीचर को ले जाने से पठन-पाठन बाधित होने की बात की। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के कारण विद्यालय संचालन में दिक्कतें आती है।

बच्चे नामांकन तो कराते हैं कि स्कूल नहीं आते हैं। कक्षाओं में रहने के बजाय स्टेडियम में रहकर घर लौट जाते हैं। वक्ताओं ने कहा कि हमेशा अभिभावक गोष्टी का आयोजन करने पर चर्चा की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम को कराने की बात सामने आई। कहा कि बच्चों को अनुशासन की शिक्षा देने के साथ बच्चों में संस्कार भरने की बात आ रही है। बच्चों को बेहतर तालीम देने पर चर्चा की गई। अभिभावक के रूप में माताओं को बैठक में बुलाने की सलाह दी गई। बैठक में रोजाना बच्चो के बीच एक्टिविटी कराने की बात कही गई।

वक्ताओं ने कहा कि इसी स्कूल से आईएएस टॉपर आमिर सुबहानी जैसे व्यक्तित्व निकले हुए ह़ैं। अभी आमिर सुबहानी बिहार के मुख्य सचिव हैं।यदि बच्चों को बेहतर तरीके से शिक्षा दी जाय तो स्कूल के अन्य बच्चे भी देश मे नाम रोशन करेंगे।

बैठक में कांग्रेस नेता शमीम अहमद खान, भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र,मकसूद आलम, महताब आलम उर्फ भोलू, दिवाकर सिंह, पूर्व मिर्जा अली अख्तर,नूर सुल्तानी, वार्ड पार्षद फैसल अहमद, गुड्डू सोनी, इरशाद अहमद,मकसूद आलम, तनवीर जकी,लोकनाथ नोनिया,धनंजय मिश्र, हरिशरण निराला, डॉ अमित कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, चंद्रशेखर राम, जाहिद अंसारी सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!