बड़हरिया महावीरी मेला को लेकर लाइसेंसधारियों और गणमान्य लोगों की हुई बैठक
* अखाड़ों के संचालन को लेकर बनायी गयी 15 सदस्यों की केंद्रीय कमेटी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के रामजानकी मठ के प्रांगण में सात सितंबर को लगने वाले ऐतिहासिक बड़हरिया महावीरी मेला की सफलता को लेकर सभी 13 अखाड़ों के लाइसेंसधारियों,हिंदूवादी संगठनों और गणमान्य लोगों की बैठक महंत श्रीभगवान दास महाराज की अध्यक्षता में रविवार की देर शाम को हुई।
बैठक के सभी लाइसेंसधारियों और समाज के प्रबुद्धजनों ने ऐतिहासिक बड़हरिया मेला को सफल बनाने की रणनीति बनायी। इस अवसर पर अखाड़ों और जुलूसों के सफल संचालन को लेकर महंत श्रीभगवान दास महाराज की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय केंद्रीय कमेटी बनायी गयी। इस कमेटी के सदस्य उन सभी गांवों में जाकर अखाड़े की रुपरेखा तय करेंगे, जहां अखाड़े निकलकर रामजानकी मठ बड़हरिया पहुंचते हैं।
इस बैठक में अनुशासित रहकर अखाड़ा निकालने और अश्लीलता से दूरी रखने का निर्णय लिया गया। वहीं आचार्य अनिल मिश्र ने महावीरी मेले के गौरवशाली इतिहास की चर्चा के क्रम में कहा कि महावीरी मेला का उद्देश्य समाज को एकजुटता करना और शक्ति प्रदर्शन करना है।उन्होंने इसके वैभवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि मेला शब्द की उत्पत्ति मिलन शब्द से हुई है।
ऐसे में हमारा मिलन सुखद और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होना चाहिए ताकि हमारे बीच की तमाम दूरियां समाप्त हो जाय। यदि अखाड़े निकालने के दौरान आपसी मनमुटाव या विवाद होता है तो यह उद्देश्य के विपरीत होगा। सभी गांवों के गणमान्य ने बैठक के दौरान अपनी-अपनी बातें रखीं।
इस बैठक में बड़हरिया, सुरहियां, कोइरीगांवा, सदरपुर, भलुआं, नवलपुर, हरदियां, बड़सरा, खानपुर, रानीपुर सहित सभी अखाड़ों के लाइसेंसधारियों और गणमान्य व्यक्तियों के बीच विमर्श किया गया।
इस अवसर पर बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र, बीडीसी सदस्य मधुप मिश्र,वीरेंद्र गिरि, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, सरपंच संघ के उपाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, शिवशंकर सिंह,अमित सिंह,अनिल सिंह, शैलेश सिंह, बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन सिंह, राजा बाबू, राजेश गिरि,धर्मनाथ सिंह, पैक्स अध्यक्ष विद्याभूषण कुशवाहा, धनंजय गिरि, सुभाष शर्मा, अशोक चौरसिया, राजीव कुमार,परशुराम पांडे, हरेंद्र मांझी,ओसिहर कुशवाहा, रमेश कुशवाहा,अशोक मिश्र,छोटेलाल महतो,उपेंद्र मिश्र,जीतेंद्र कुमार, मदन प्रसाद सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने सुनी पीएम की मन की बात
भगवानपुर व सकरी में महावीरी अखाड़ा मेला की चल रही है तैयारियां
क्या एक वर्ग की बढ़ती आबादी से बढ़ जाती हैं समस्याएं?
महिला रिमांड होम में सेक्स रैकेट चलाती थी अधीक्षिका,क्यों ?