महेंद्र मिश्र स्मारक समिति एवं जिला प्रशासन की बैठक संपन्न
जलालपुर में पंडित महेंद्र मिश्र की जयंती समारोह में कलाकारों का लगेगा जमावड़ा
# जिला प्रशासन ने तिथि जारी की 15 मार्च को कवि सम्मेलन एवं 16 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
16 मार्च को होने वाले पंडित महेंद्र मिश्रा जयंती समारोह पूर्वक जिसमे बिहार के नामी गिरामी कवि एवं कला सांस्कृतिक विभाग के विभिन्न कलाकारों की इंट्री होगी।
मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सदर सारण के कार्यलय कक्ष में उपविकाश आयुक्त की अध्यक्षता में स्मारक समिति की बैठक की गई। अधिकारियों की बैठक में पंडित महेंद्र मिश्र स्मारक समिति के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे। बैठक में अधिकारियों ने स्मारक समिति सदस्यों से कार्यक्रम की तैयारी से सम्बंधित विचार विमर्श करने के उपरांत कई आवश्यक निर्देश भी दिया।
बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्ताव रखा गया की 15 मार्च को प्रखंड सभागार में कवि सम्मेलन एवं 16 मार्च को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जाय जिसमें कला सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों को बुलाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसपर अधिकारियों ने स्मारक समिति के सदस्यों के प्रस्ताव को स्वीकार किया गया।
बैठक में पंडित महेंद्र मिश्रा स्मारक समिति के संयोजक कन्हैया प्रसाद सिंह तूफानी ,महेंद्र मिश्र के पोता रामनाथ मिश्रा,जेपी सेनानी ललनदेव तिवारी, नागेन्द्र राय, विवेकानंद तिवारी, विजय कुमार यादव, मनोज कुमार मिश्र, राजेश राय, पप्पू कुशवाहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी जलालपुर अंजू कुमारी, अंचल पदाधिकारी इकबाल अंसारी जलालपुर, डीसीएलआर छपरा सदर, सहित अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह एवं एएसडीओ,अरशी शाहीन, समान्य शाखा एएसडीओ चांदनी सुमन आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
हैदरगढ़ में गौवंश के असली सेवक हैं अमित शुक्ला