राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल में नव निर्वाचित प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न
तीनों अनुमंडलों के सभी 39 पदों में 38 पद पर नियोजित जबकि एक पद सेवानिवृत्त शिक्षक के खाते में है
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
मंगलवार को राजेन्द्र कालेजिएट स्कूल,छपरा के सभागार में छपरा नगर के माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेताओं एवं नव निर्वाचित पार्षदों की बैठक, वरिष्ठ शिक्षक नेता शंकर यादव की अध्यक्षता में हुई! इस बैठक में आगामी जिला इकाई के चुनाव के संबंध में विचार विमर्श किया गया!
उक्त बैठक को संबोधित करने वाले में प्रमुख रूप से भरत प्रसाद, विद्यासागर विद्यार्थी, रजनीकांत प्रसाद सिंह,नागेन्द्र सिंह,जनकदेव भारती, रामायण प्रसाद,रामया दी प्रसाद,आमोद कुमार सिंह, कुमार अर्णज,प्रकाश कुमार सिंह,रजनीश कुमार,रईसुल एहरार खान,दीनबंधु मांझी, प्रियंका कुमारी,विनोद ठाकुर,शेषनाथ शुक्ला, गोपेंद्र कुमार,आदि थे!
वक्ताओं ने कहा कि बीएसटीए सारण के तीनों अनुमंडल इकाई के चुनाव में विद्यासागर विद्यार्थी समर्थित पैनल की एकतरफा जीत हुई है, तथा तीनों अनुमंडल के सभी 39 पदों में से 38 पद नियोजित शिक्षकों को जबकि सिर्फ एक पद अवकाश प्राप्त शिक्षक को मिला!
जिला इकाई में भी विद्यासागर विद्यार्थी जी के ही पैनल की जीत सुनिश्चित है!
प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि राज्याध्यक्ष केदारनाथ पांडे समर्थित, विद्यासागर विद्यार्थि के पैनल से जीते हुए सभी राज्य पार्षद एवं जिला पार्षद अपनी चट्टानी एकता के साथ पूरी तरह से एकजुट हैं, विद्यासागर विद्यार्थि जी के पैनल के एकतरफा जीत के लिए सभी कृत संकल्पित हैं..
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : वार्ड सदस्यों ने प्रखंड के मुखियाओं के विरुद्ध खोल दिया मोर्चा
जीविका समूह से जुड़ी दीदियों को टीबी जैसी बीमारियों से बचाव को लेकर किया गया जागरूक
वन विभाग के सहायक उद्यान निदेशक शंभू प्रसाद के चार ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई ने की छापेमारी
अभी तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों को काट चुका है पागल बंदर