प्राथमिक शिक्षक संघ जलालपुर इकाई का बीआरसी में बैठक सम्पन्न
# शिक्षकों के हित में कई अहम निर्णय लिया गया है।
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के बी आर सी के प्रांगण में सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ संयुक्त जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा प्राथमिक शिक्षक संघ जलालपुर इकाई के पदाधिकारीयो और शिक्षको के बीच बैठक हुई। जिसमे शिक्षको से जुरी समस्याओं पर वार्ता किया गया।
जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ने सभी शिक्षको से आग्रह किया की आपका जो भी समस्या है आप हमारे पास आइये हम आपका साथ देगे। और साथ मिलकर उस समस्या का निदान करेंगे।एक ही एसा संघ है जो सभी का साथ हर पल हर क्षण हर घड़ी जहाँ खोजेगे वही हमारी प्राथमिक शिक्षक संघ आपका साथ खड़ा है। वही जलालपुर प्रखंड के उपसचिव दिलिप सिंह ने सभी शिक्षको से अनुरोध किया की आप समय से विद्यालय संचालन करे तथा समय से शिक्षको की अपसेनटी अपने -अपने सी, आर सी सी पर 20 तारिख से 25 तारिख तक समय से जमा करने की अपील की मौके पर उपस्थित जलालपुर प्रखंड के उपसचिव दिलिप सिंह शिक्षक नेता सुरेंद्र राम, प्रसिद्ध सिंह ,
शिक्षक नेता विरेन्द्र सिंह, राजेश कुमार अभिजित कुमार सिंह, बी, आर पी इंसाफ अल्ली, संजीव कुमार संजय, तथा काफी संख्या मे शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित रहे सचिव मनीष सिंह ने सभा को समाप्ति की और धन्यवाद किया ।
यह भी पढ़े
गर्भवती महिलाओं और दो वर्ष कम से उम्र के बच्चों को छोड़कर हर किसी को खानी है एमडीए की दवा : डीएमओ
दरौली में बिजली बनाने के दौरान करंट लगने से विधुत कर्मी गंभीर रूप से झुलसा
अब पोलियो सुपरवाइजरों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होगा 6 दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान
सरकार नए कृषि कानूनों के जरिये किसानों की बदहाली दूर करने के लिये कारगर उपाय कर रही है।