गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय के ग्रामीण चिकित्सकों ने की बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
रविवार के दोपहर सिधवलिया प्रखंड के सभी ग्रामीण चिकित्सकों की हुई बैठक इस बैठक में सिधवलिया प्रखंड के सभी ग्रामीण चिकित्सकों के दिशा और दशा पर चर्चा की गई। संस्था के राष्ट्रीय सचिव डॉ अजय कुमार दुबे ने डीएम साहब को सभी चिकित्सकों की ओर से धन्यवाद दिया l सभी ग्रामीण चिकित्सकों को करोना में टीकाकर्मी के रूप में लगवा कर डीएम साहब बहुत अच्छा काम किया है तथा ग्रामीण चिकित्सकों ने कोरोना महामारी में अपने जान की परवाह नहीं करते हुए कोरोना टीकाकरण को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया l साथ ही साथ सरकार से यह मांग की गई की कोरोना महामारी टीकाकरण को आगे भी सफल बनाने के लिए हम सभी ग्रामीण चिकित्सक इस अभियान को सफल बनाने का कार्य करेंगे l सभी ग्रामीण चिकित्सकों ने मीटिंग के दौरान इस सेवा जारी रखने की बात कही तथा यह भी चर्चा की गई कि जिले मे राज्य व्यापी मेडिकल सेमिनार जो 19.12.2021 के दीन होना है और विशेष रूप से मांग की गई की NIOS के द्वारा जल्द से जल्द क्लास शुरु हो तथा जल्द से जल्द परीक्षा कराकर सरकार इन चिकित्सकों को मुख्यधारा से इसकी भी चर्चा की गई कि सभी चिकित्सक इस बैठक में भाग लें तथा सेमिनार मी भाग लेने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए सिधवलिया में एक स्थान भी बनाया गया।
इस मौके पर सिधवलिया प्रखंड के सभी पंचायत से आए हुए ग्रामीण चिकित्सकों ने इसमें भाग लिया तथा अपना अपना मंतव्य रखा इस मौके पर डॉ. वकील प्रसाद, डॉ. शुभम अग्रवाल, डॉ. शुभम बच्चन, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ.राजू प्रसाद, डॉ. विनय कुंवर, डॉ. मंजय कुमार, डॉ. मंटू कुमार सिंह, डॉ. संजय प्रसाद, डॉ. इमाम हुसैन, डॉ अरुण कुमार सिंह ,डॉ. शुभम बच्चन, डॉ.दिनेश राय, डॉ. मोती लाल दास, डॉ. अभय सिंह ग्रामीण डॉक्टर मौजूद रहे l
यह भी पढ़े
औरंगाबाद में 19 वर्षीय लड़की से पांच युवकों ने किया गैंग रेप
पचरूखी के सुरवाला में बदलाव को लेकर हुआ रैली का आयोजन,चुनावी प्रचार ने जोर पकड़ा
जसौली जुड़ीहाता के मणि सार्थक ने जेई एडवांस में आल इंडिया रैकिंग में 411 वां स्थान प्राप्त किया
नेहरू युवा केंद्र सिवान के स्वयं सेवकों ने किया सार्वजनिक क्षेत्र की सफाई