महावीरी विजयहाता में ज्ञान-विज्ञान मेला के आयोजन संबंधी बैठक संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सीवान , (बिहार):
लोक शिक्षा समिति, बिहार के तत्वावधान में आयोजित प्रांतीय ज्ञान-विज्ञान मेला (विज्ञान एवं गणित विषयक) 2022 की तैयारी हेतु महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में महावीरी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं समितियों के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई।
महावीरी विजयहाता विद्यालय कार्यकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे तथा प्राचार्य शंभु शरण तिवारी, महावीरी शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह, महावीरी बरहन गोपाल के प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र तिवारी, अध्यक्ष प्रो शंभू प्रसाद तथा सचिव सूर्य ज्योति वर्मा तथा लोक शिक्षा समिति, बिहार प्रांत की ओर से सीवान विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, दरभंगा विभाग के निरीक्षक धरणीकांत पांडेय तथा कोशी विभाग के निरीक्षक रमेश चंद्र शुक्ला इस बैठक में उपस्थित रहे।
ध्यातव्य है कि यह त्रिदिवसीय प्रांतीय ज्ञान-विज्ञान मेला दिनांक 16/10/22 से 18/10/22 तक महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में आयोजित होना है, जिसमें पूरे राज्य के 22 से अधिक जिलों से लगभग 900 बाल-वैज्ञानिक भैया-बहन भाग लेने वाले हैं। इस मेले में प्रदर्श, पत्रवाचन, प्रश्नमंच आदि अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इस बैठक में इस कार्यक्रम को लेकर योजनाओं पर विचार किया गया तथा अद्यतन स्थिति भी प्राप्त की गई। विद्यालय मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े
छपरा रोटी बैंक भूखों को भोजन कराकर सच्ची श्रद्धांजलि दे रहा है लोकनायक को
छात्रों, उद्यमियों के लिए सफलता के संदेश हैं डॉक्टर मुंतजिर!
रघुनाथपुर:पुलिस पर पथराव मामले का एक आरोपी धराया.अभी भी 29 है फरार
रघुनाथपुर:श्री विषणा बाबा प्रो कबड्डी प्रतियोगिता सीजन 5 का शुभारंभ 15 अक्टूबर से