जयी छपरा में वेद विद्यालय के संचालन हेतु बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिला के मांझी प्रखण्ड के जयीछपरा गांव में आज श्रीराम वेदविद्या प्रतिष्ठान द्वारा वेद विद्यालय के संचालन हेतु बैठक का आयोजन किया गया जीसमें मुख्य अतिथि स्वामी आत्मप्रेमानंद जी महाराज, डाॅ धनंजय दूबे एवं नागेन्द्र प्रसाद सिंह के संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित विधिवत कार्यक्रम आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान डाॅ दुबे ने बताया कि वैदिक सनातन के तहत देश का प्रथम संस्कार शिक्षा का विद्यालय होगा वही सुरेश पाण्डेय ने बताया की मनुष्य का पारंपरिक जीवन का मूल आधार वेद है।
बैठक के दौरान विभिन्न प्रदेशों से आए विद्वानों ने वेद विद्यालय पर अपना विचार व्यक्त किए। सनातन के हित में योगदान के लिए संस्था द्वारा सम्मान पत्र दिया गया। अंत में संस्थान के अध्यक्ष विश्वजीत पाण्डेय ने बताया की वेद विद्यालय में निःशुल्क वेद , कर्मकांड एवं संस्कार शिक्षा दिया जाएगा ।
कार्यक्रम में त्रिलोकी पाण्डेय, संजीत ओझा, जितेन्द्र तिवारी, गुड्डु दूबे, धर्मनाथ सिंह, मंटू सिंह,सत्यजीत पाण्डेय, अवधेश राम, दूधनाथ यादव, स्वामीनाथ यादव, गामा सिंह, शुभम तिवारी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
डेंगू माह और वेक्टर जनित रोग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुआ आयोजन
World Chess Day 20 जुलाई : विश्व शतरंज दिवस
शक्तिशाली लोग भूमि के मामले हमेशा कमजोरों का उत्पीड़न करते हैं – सुप्रीम कोर्ट
शक्तिशाली लोग भूमि के मामले हमेशा कमजोरों का उत्पीड़न करते हैं – सुप्रीम कोर्ट
सब जज साइबर ठगी का शिकार, 23 हजार रुपए गायब!
रास नहीं आया प्रेमविवाह, गंवानी पड़ी जान
बारिश में टापू बन जाने वाले नया प्राथमिक विद्यालय पचरुखिया का संपर्क मार्ग बदहाल