हीट स्ट्रोक से बचाव को मशरक सीएचसी में बैठक आयोजित, बनी रणनीति

हीट स्ट्रोक से बचाव को मशरक सीएचसी में बैठक आयोजित, बनी रणनीति

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बढ़ते तापमान के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन अलर्ट हो गया

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण  (बिहार):

मशरक (सारण)तापमान में निरंतर बढ़ोतरी परेशानी का सबब बनता जा रहा है। चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैंं। वहीं बीते दिन पहले हीट स्ट्रोक से 20 छात्राएं बीमार होकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जिसमें सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में हुआ वहीं इलाज के दौरान 3 छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

बढ़ते तापमान के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन अलर्ट हो गया है। मंगलवार को प्रभारी डॉ संजय कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में हीट स्ट्रोक, लू,चमकी बुखार और बच्चों के टीकाकरण पर विशेष चर्चा की गयी।

 

बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी कुमुद रंजन समेत अन्य मौजूद रहें। प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रशासन हर हाल में सभी तरह के इलाज के लिए तत्पर हैं। 20 छात्राओं का हीट स्ट्रोक होने पर एम्बुलेंस से सभी को अस्पताल परिसर में लाया गया और इलाज किया गया जिसमें से 3 को गंभीर हालत में सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

 

हीट स्ट्रोक से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। उन्होंने ने बताया कि 10 बेड इमरजेंसी के लिए उपलब्ध हैं। सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। अस्पताल में मरीजों को पीने के लिए ठंडे पानी के लिए उचित प्रबंध किया गया है। बताया कि हीट स्ट्रोक को देखते हुए दो बड़े कूलर की व्यवस्था की जा रही ताकि गंभीर मरीजों को इसका लाभ मिल सके। खासकर चिकित्सक एवं नर्स को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़े

अब वर्दी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट नहीं डाल सकेंगे पुलिस कर्मी

रेमल चक्रवात ने असम में भी मचाई तबाही,आईएमडी ने जारी की चेतावनी

पीएम मोदी चुनाव प्रचार के बाद दो दिन के लिए जाएंगे कन्‍याकुमारी,होंगे ध्‍यान में लीन

पुलिस ने चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया:1 व्यापारी को भी पुलिस ने दबोचा

हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार:मधुबनी में गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

बेतिया में महिलाओं के करोड़ों रूपये की फर्जी निकासी कर फरार हुआ

Leave a Reply

error: Content is protected !!