राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को ले हुई बैठक
9 सितंबर 2023 को लगेगा लोक अदालत
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
9 सितंबर को लगने होने वाले लोक अदालत के सफल संचालन हेतु एक बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिरेंद्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुई.
प्राधिकार के सचिव अतुल वीर सिंह ने बताया कि आज ही बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, बुद्ध मार्ग पटना से निर्देश प्राप्त होने के उपरांत यह बैठक आहूत की गई.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण के तत्वावधान 09 सितंबर 2023 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में खनन से संबंधित मामले शामिल होंगे. बैठक में खनन से संबंधित मामलों के निष्पादन एवं नोटिस तामिला हेतु विचार विमर्श किये गए.
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मिश्रा के अतिरिक्त जिला पदाधिकारी-सह- उपाध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अमन समीर, पुलिस अधीक्षक-सह- सदस्य डॉ गौरव मंगला, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी तथा व्यवहार न्याय मंडल के न्यायिक पदाधिकारी एवं खनन से संबंधित विद्वान अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
आयकर अधिवक्ता को डीआईजी ने किया सम्मानित.
विधायक ने किया भवन का शिलान्यास
मशरक की खबरें : जदयू की बैठक आयोजित, जदयू चला बूथ की ओर अभियान पर चर्चा
नाव से शराब तस्करी करने वाला कुख्यात शराब तस्कर गिरफ्तार
रघुनाथपुर : नशे की हालत में पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में दो युवक गए जेल