छपरा के गांधी चौक हंगरी ड्रैगन के पास डबल डेकर पुल से सम्बंधित बैठक पटना में हुई
छपरा के दर्जनों पीड़ित व्यवसायी पटना की बैठक में शामिल हुए
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा ⁄पटना (बिहार)
चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना के प्रतिनिधि के साथ छपरा भूस्वामी संगठन के प्रतिनिधि मोहम्मद परवेज़ व डॉक्टर विवेक मिश्रा व वीरेंद्र कुमार बेयाहुत के साथ छपरा के गांधी चौक हंगरी ड्रैगन के पास डबल डेकर पुल से संबंधित बैठक हुई जिसमें मेवा लाल चौक से पश्चिम व मुनेस्पेल्टी चौक से पूरब अधिग्रहीत की गई भूमि के विषय में बातें हुई इसमें सदर अंचल के प्रतिनिधि मंडल भी समिल हुए व अपनी बातें रखी।
भूस्वामी संगठन के तरफ से मोहम्मद परवेज़ ने जोरदार तरीके से अपना पक्ष रखा । जिसका सदर अंचल के प्रतिनिधि मंडल के पास कोई उचित जवाब नहीं था। हमारी बातें सुनने के बाद पटना से आएं प्रतिनिधि ने श्री परवेज़ से कहां कि आप लोगों का बॉक्स बहुत मजबूत है इसलिए आप लोग हाई कोर्ट का लड़ाई सही चल रही है मैं आपकी सारी बातें बिहार सरकार को रिपोर्ट कर दूंगा।
युवा नेता सुनील कुमार ब्याहुत ने बताया कि डबल डेकर पुल निर्माण से कई लोग बेघर हो जाएंगे जिसकी पुनर्वास की व्यवस्था भी सरकार को करनी चाहिए एवं मेवा लाल चौक से नगरपालिका चौक तक प्रभावित भू स्वामियों को उचित मुआवजा सरकारी दर से मिलनी चाहिए।
यह भी पढ़े
शांति समिति के बैठक में हुड़दंग एवं डी जे बजाने पर प्रतिबंध का लिया गया निर्णय
विधायक जी! राजनीति सेवा है, विलासिता नहीं,कैसे?
रूस यूक्रेन जंग में ओलेना जेलेंस्का की क्या है भूमिका?
सीवान सुपर लीग फुटबॉल फाइनल महामुकाबला में सीवान जीता
पंकज की हाहाकारी जीत से तड़प उठे षड्यंत्रकारी?
राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने में करें पूर्ण सहयोग – जिला जज
12 मार्च 1993 को सीरियल बम धमाकों से दहल गई थी मुंबई,कैसे?