जिला स्थापना के पचास वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित श्रीराम कथा को ऐतिहासिक बनाने को ले हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
हसनपुरा नगर पंचायत के अरंडा निवासी प्रभु चौरसिया के आवास पर शुक्रवार को श्री राम कथा आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक समिति के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर सिंह के अध्यक्षता में किया गया। जबकि कार्यक्रम का संचालन जादूगर विजय ने की। इस दौरान बैठक में नगर पंचायत के अलावे प्रखंड क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जहां बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जिले के स्थापना के 50 वर्ष पूरा होने पर आगामी 2 मई से 10 मई तक शहर के गांधी मैदान में आयोजित राजन जी महाराज के श्री मुख से श्री राम कथा को ऐतिहासिक बनाने सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म नहीं है, यह व्यक्ति के जीने की एक पद्धति है।
वही समिति के महामंत्री राकेश तिवारी ने कहा कि गांव में जाने का एक ही मकसद है, लोगों से मिलना और इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को न्योता देना है। वही उन्होंने जिले के पुराने मठ मंदिरों की उपयोगिता, उसके सूचना व संग्रह पर विशेष प्रकाश डाला।
ततपश्चात हसनपुरा से श्रीराम कथा के अध्यक्ष पद पर पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाठक, उपाध्यक्ष शशि सिंह व पवन सिंह, कोषाध्यक्ष महाबीर कुमार, सचिव शशिभूषण गुप्ता को तिलक चंदन लगाकर अंग वस्त्र देकर मनोनीत किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि हसनपुरा प्रखंड से तन, मन और धन से भरपूर सहयोग किया जाएगा।
वही अंत में समिति के जिला उपाध्यक्ष डॉ पंकज कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मौके पर राधाकांत पाठक, आचार्य मनोज मिश्र, प्रभु चौरसिया, दीपक चौरसिया, अनन्त साहनी, हसनपुरा चेयरमैन प्रतिनिधि महेश गुप्ता, बलिराम शर्मा, अजित सोनी, रितेश कुमार अग्रवाल के अलावे अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढे़
पानापुर की खबरें : अगलगी की घटना में लाखों के सामान जलकर राख
मशरक की खबरें : पांच दिवसीय सूर्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गयी
भगवानपुर हाट की खबरें : 195 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
रघुनाथपुर : सड़क पर लाइट और सफेद पट्टी लगाने के लिए सड़क के किनारे की हुई सफाई
रघुनाथपुर : सात दिवसीय श्रीगणेश महायज्ञ के लिए निकलेगी कलश यात्रा
सिसवन की खबरें : चैनपुर मुबारकपुर में शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ