राष्ट्रीय भोजपुरी संस्थान के पांचवा अधिवेशन को सफल बनाने को ले बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित शिवबचन मोड़ के समीप मनोकामना देवी मंदिर के धर्मशाला में शनिवार को राष्ट्रीय भोजपुरी संस्थान के बैनर तले भोजपुरी भाषा के विद्वानों कवियों तथा गण्यमान्य लोगो की बैठक श्री प्रकाश के अध्यक्षता में की गई ।
बैठक में अप्रैल माह के 8 एवं 9 तारीख को महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित होने वाली अधिवेशन के सफलता को ले चर्चा हुई एवं रणनीति तय की गई । बैठक में अधिवेशन को सफल बनाने के लिए प्रचार
प्रसार पर जोड़ दिया गया ।
बैठक को संबोधित करते हुए संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ
उमाशंकर साहू ने कहा कि भोजपुरी को संविधान के आठवीं सूची में शामिल करने के लिए अब
आग्रह नही आंदोलन की जाएगी ।
बैठक का संचालन कर रहे मंडल सचिव अब्दुल कादिर ने कहा कि साहित्य जगत से जुड़े सभी भोजपुरी प्रेमियों को भोजपुरी भाषा के मन्यता के लिए एक जुट होने की जरूरत है । बैठक में मुन्ना चौधरी , श्री निवास शर्मा , संजय शर्मा , प्रदीप कुमार , मुन्ना गुप्ता आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढे़
शंकराचार्य जी का हुआ काशी में शुभागमन
कई घंटे जाम से जूझता रहा बड़हरिया, परेशान रहे लोग
बड़हरिया धूमधाम से मनायी गयी होली, रंगों में सराबोर हुए लोग