न्यायालयों में सुनवाई के प्रक्रियाधीन वादों के अभियोजन की समीक्षा को ले बैठक
डीएम एसपी ने केस के ट्रायल में गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को दिए निदेश.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा, जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने आज समाहरणालय सभागार में सभी लोक अभियोजन पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में जिला के विभिन्न न्यायालयों में चालित वादों के सुनवाई की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई. पदाधिकारीद्वय ने एक एक कर सभी लोक अभियोजन पदाधिकारियों से उनके जिम्मे के वादों के बारे में जानकारी ली. बहुत सारे वादों में सुनवाई के क्रम में गवाहों के उपस्थित नहीं होने के कारण ट्रायल प्रक्रिया में विलंब होने की बात सामने आई.
वाद में इन गवाहों को मोटे तौर पर चार वर्गों में रखा गया है. गवाह के रूप में डॉक्टर की उपस्थिति की जिम्मेदारी सिविल सर्जन को, आई ओ के उपस्थिति की जिम्मेदारी पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को, अन्य सरकारी पदाधिकारी/कर्मी के उपस्थिति की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी विधि शाखा को दी गई.
इस संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ सभी लोक अभियोजन पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर गवाहों के उपस्थिति हेतु कार्रवाई का निदेश दिया गया ताकि ट्रायल प्रक्रिया में तेजी लाकर वादों का निष्पादन किया जा सके.
बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, प्रभारी विधि शाखा सहित सभी लोक अभियोजन पदाधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
विमान ने 18 यात्रियों को लिए बिना ही भरी उड़ान, एयरपोर्ट पर हंगामा
जिला परिषद सदस्य को बीच सड़क पर भूना; मोतिहारी में दिनदहाड़े हत्या से भारी तनाव
बिहार में चलती ट्रेन के अंदर फयरिंग, जमीन कारोबारी का मर्डर
50 हज़ार ₹ के लिए जीवन संगिनी का मर्डर…
सीवान में अपराधी बेलगाम, बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
मुजफ्फरपुर में ड्यूटी जा रही महिला को मारी गोली, स्कूटी लूटना चाहते थे बदमाश