सिवान को इंडस्ट्रियल हब बनाने की दिशा में उद्धमियोंं के साथ हुआ बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
विवेक रंजन मैत्रे, निदेशक हस्तकरघा एवम रेशम,उद्योग विभाग, बिहार की अध्यक्षता में PMEGP एवम PMFME के लाभुको को ऋण स्वीकृति एवम वितरण शिविर का आयोजन जिला सभागार में किया गया तथा सभी बैंक के प्रतिनिधियों के साथ PMEGP &PMFME की समीक्षा की गयी।
इस मौके पर जिला पदाधिकारी सिवान मुकुल कुमार गुप्ता उपस्थित थे। साथ ही, प्रभारी बैंकिंग शाखा, उद्योग महाप्रबंधक, DPM जीविका, जिला कृषि पदाधिकारी, बैंको के प्रतिनिधियाँ आदि उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उद्धमियो को उद्योग के योजनाओ के बारे में एवम BIADA के बारे मे जानकारी दी गयी।
जिला पदाधिकारी ने उद्योग को प्राथमिकता देते हुए कहा की वह सिवान को इंडस्ट्रियल हब बनाने की दिशा की ओर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सभी उपस्थित उद्धमियो को BIADA के ज़मीन पर उद्योग लगाने का अनुरोध किया एवम किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए उद्योग महाप्रबन्धक या स्वयं जिला पदाधिकारी से मिल सकते है।
इसके साथ ही बैंको को PMEGP & PMFME से संबंधित अपने लक्ष्यों का 50% 15 जुलाई तक तथा 100% 31 जुलाई तक प्राप्त करने का निदेश दिया गया।
ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे SBI, BOB एवम इंडियन बैंक के द्वारा 8 लाभुकों को ऋण स्वीकृति देते हुए ऋण वितरण किया गया।
यह भी पढ़े
डीएम ने तकनिकी पदाधिकारियों के साथ बैठक का विकास कार्यों की किया समीक्षा
सीवान डीएम ने महाराजगंंज अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण
बिजली के आँख मिचौली से ग्रामीण परेशान
18 कार्टून शराब बरामदगी में मामले में छ लोगो पर प्राथमिकी दर्ज
केवीके द्वारा अनुसूचित जाति परियोजना के तहत 30 लोगो के बीच मुर्गी का चूजा का किया वितरण
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का सारण की धरती पर भव्य् स्वागत होगा : अल्ताफ
गंडक नदी से शराब तस्करी करते हुए 3 नाव जप्त, 120 कार्टून शराब
प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों से शिक्षक नियोजन के विरोध में पटना चलने का कर रहा आहवान