पासी समाज सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी से मिलकर अमनौर थाना अध्यक्ष के बिरुद्ध किया शिकायत

पासी समाज सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी से मिलकर अमनौर थाना अध्यक्ष के बिरुद्ध किया शिकायत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

ग्रामीणों ने सांसद से कहा कि अमनौर थाना अध्यक्ष तारी बेचने वालों के बिरुद्ध शराब का प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने का आरोप लगाया,जबकि धंधेबाजों का संरक्षण देने की बात कही।

थाना अध्यक्ष को बर्खास्त करने की किया मांग

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के पासी समाज के सैकड़ो महिला पुरुष सोमबार को धर्मपुरजाफर सरपंच संघ के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह के नेतृत्व में सांसद के आवासीय परिसर एकत्रित हुए जहा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी से मिलकर पासी समाज ने अमनौर थाना अध्यक्ष के बिरुद्ध लिखित ज्ञापन सौंपा।

सांसद रूढ़ी ने आये सभी महिलाओं की बारीकी से बात सुनी।इनका आरोप है कि हम सभी पासी समाज से आते है,तार से तारी उतारकर बेचना हमसभी के पैतृक जीविका है।हम गरीब असहाय लोग है,इसी से हमलोगों का घर परिवार बाल बच्चे का लालन पालन होता है।अमनौर थाना अध्यक्ष तारी बेचने वालो को गिरफ्तार कर शराब का प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज देते है।

80 से 90 लीटर झूठा शराब का प्राथमिकी दर्ज कर हमलोगों को परेशान करने की बात कही,।वही धर्मपुरजाफर पंचायत के  सरपँच रणधीर कुमार ने कहा कि आखिर पासी समाज क्या करे,तारी बेचते है तो शराब कांड में फंसाया जा रहा है। अमनौर थाना अध्यक्ष अपनी नाकामी छुपाने के लिए गरीबो को शराब के मामले में फंसा रहे है,जबकि शराब धंधेवाजो संरक्षण देते है।अमनौर में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई

लेकिन  एक भी धंधेबाजों के बिरुद्ध ये करवाई नही करते नही सरपंचों का फोन उठाते है।गरीब गुरवा को शराब कांड में फंसाकर अपना खाना पूर्ति करने का आरोप लगाया।इस मौके पर टूना मांझी,रामानन्द मांझी,शिव रत्न मांझी,बबन मांझी,लीलावती देवी,प्रमोद मांझी,सुमित्रा देवी,दिनेश मांझी,गुड़िया देवी,गीता देवी,समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।मालूम हो कि अमनौर धर्मपुरजाफर पंचायत के हाता गांव के उमेश मांझी सोशल ब्यक्ति है,शराब पीने व बेचने का दूर दूर तक इनका सम्बन्ध नही रह,अमनौर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर शराब धंधे के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जिसके बिरुद्ध ग्रामीणों ने सांसद से मिलकर अमनौर पुलिस के बिरुद्ध शिकायत किया।

यह भी पढ़े

अब प्रेम में ठहराव कहीं दिखाई ही नहीं देता?

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के बिहार प्रदेश के संयोजक   केदारनाथ प्रसाद के निधन पर  श्रद्धांजलि सभा आयोजित

जिला के 252वां स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने महादलित टोलों में किया मेगाहेल्थ कैम्प का आयोजन

आयुष चिकित्सकों को दिया गया गर्भनिरोधक उपकरणों का प्रशिक्षण

शराबबंदी कानून पर बिहार सरकार से मांगा जवाब–सुप्रीम कोर्ट.

Leave a Reply

error: Content is protected !!