Breaking

जिले में आज कोविड-19 टीकाकरण का मेगा कैम्प आयोजित होगा: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

जिले में आज कोविड-19 टीकाकरण का मेगा कैम्प आयोजित होगा: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सहरसा, (बिहार):


कोरोना के कम होते मामलों के बीच जिले में कोरोना टीकाकरण कार्य जारी है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया जिले में कोविड- 19 वैक्सीन प्राप्ति के साथ टीकाकरण आरंभ कर दिया गया है। जिले में 1 जुलाई को तीस स्थानों पर कोविड- 19 टीकाकरण सत्र संचालित किये गये जहाँ 18 प्लस आयुवर्ग के लोगों को कोविड टीका लगाया गया। वहीं जिले में आज से बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को एक साथ कोविड टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा अधिक से अधिक संख्या में इस विशेष मेगा टीकाकरण दिवस का हिस्सा बनते हुए स्वयं एवं अपने परिवार के सभी 18 वर्ष से अधिक लोगों को कोविड का टीका अवश्य लगवायें ताकि आप अपने आपको, अपने परिवार एवं समाज के लोगों को कोरोना महामारी से बचाने में सफल हो सकें।

सभी लोगों को कोविड वैक्सीन लगाना जरूरी:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने कहा जिले में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को कोविड का टीका लगाना बहुत जरूरी है। इससे टीका लगवाये व्यक्ति कोरोना से बचेंगे ही साथ ही हर्ड इम्युनिटि क्षमता विकसित होने पर अन्य को भी कोरोना से बचाने में सफल हो पायेंगे। जब अधिक से अधिक लोग कोविड टीका लगवाते हुए प्रतिरक्षित हो जाते हैं तो उनके आस-पास के लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बच सकते हैं। उन्होंने कहा जो लोग किसी कारण वश कोविड टीका लेने से वंचित रह गये हों, वे सभी लोग जिले में संचालित टीकाकरण केन्द्र पर आकर कोविड का टीका जरूर लगवा लें। अभी कोरोना कम हुआ है खत्म नहीं हुआ है। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर भी भविष्य में आ सकती है। ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कोविड-19 का टीका लेना जरूरी है, ताकि भविष्य में यदि कोरोना की तीसरी लहर आये भी तो टीका ले चुके लोगों को कम प्रभावित कर सके। अब यह भी साबित हो चुका है कि कोविड वैक्सीन ले चुके लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं के बराबर है। यदि उन्हें कोरोना होता भी है तो उनमें कोरोना के मामूली लक्षण होते हैं जो कोविड-19 के नियमों के उचित व्यवहार यथा- होम आइसोलेशन, चिकित्सकों के परामर्श अनुरुप दवाओं के सेवन से ठीक हो जाते हैं। इसलिए मेरा पूरे जिलेवासियों से आग्रह है कि वे खुद भी कोविड-19 का टीका लगवायें और दूसरों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। ताकि भविष्य में आप, आपका परिवार, समाज और देश कोरोना से सुरक्षित होने पाये।

कोविड-19 से बचाव के लिए इन नियमों का पालन करते रहें-
टीका लेने के बाद भी मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
हाथों को बार-बार अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से सैनिटाइज करें।
परस्पर समाजिक दूरी बना कर रखें।
भीड़-भाड़ से बचें।

यह भी पढ़े

गोपालगंज के सिधवलिया में बकरी चराने गयी नाबालिग मूकबधिर लड़की से दो लड़कों ने किया रेप

*वाराणसी में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला जी का हुआ जोरदार स्वागत*

मशरक की खबरें :  मोटर पंप चोरी करते चोर की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में  हुआ कैद, एक गिरफ्तार

डॉक्टर्स डे पर सारण के सिविल सर्जन समेत कई चिकित्सकों को सांसद ने किया सम्मानित

दरौली पुलिस ने तीन अपराधियों को असलहे के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल 

Leave a Reply

error: Content is protected !!