मेहंदार महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
मेहंदार महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण पर है। ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर परिसर में 17 फरवरी को मेहंदार महोत्सव का आयोजन होगा। इन तैयारियों का जायजा लेने प्रति दिन जिले के पदाधिकारी मंदिर परिसर आ रहे हैं।
बुधवार को भी जिले के एडीएम सह मंदिर प्रबंधन समिति के पदेन अध्यक्ष अली अहसन अंसारी,अनुराधा किशोर,डीपीओ राजकुमार गुप्ता, लोक शिकायत पदाधिकारी अभिषेक चंदन,बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सीओ सतीश कुमार, चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव, सिसवन थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, पीओ सुबोध कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी मंदिर पहुंचे।
मंदिर परिसर में चल रहे अंतिम चरण पर पंडाल, रंग- रोगन कार्य, मेहंदार भिंडा के पास पार्किंग स्थल समेत कई तैयारियों का जायजा लिया। 12 फरवरी से कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।सुबह से लेकर शाम तक ये पदाधिकारी इन निर्माण कार्यों को जायजा लेते रहे और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
17 फरवरी की दोपहर 2:30 बजे से मेहंदार महोत्सव का उद्घाटन समारोह होगा । इसके बाद शाम 3 बजे से यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। लोकगायिका नीतु नवगीत सहित अन्य कलाकार देंगे प्रस्तुति।
मेहंदार महोत्सव में प्रख्यात लोक गायिका नीतु नवगीत प्रस्तुति देंगी।इनके साथ बनारस के आध्या देवी संगीत संस्थान के कलाकार राजेश मिश्रा की टीम,इप्टा द्वारा भिखारी ठाकुर पर आधारित नाटक का मंचन किया जाएगा।
यह भी पढ़े
लघु क्रेशर उद्योग मजदूर संघ का प्रथम जिला सम्मेलन 5 मार्च को की जाएगी
अंतरराष्ट्रीय संबंधों के संदर्भ में बढ़े हिंदी का महत्व-एस. जयशंकर
झारखंड के पलामू में महाशिवरात्रि के तोरण द्वार पर बवाल,धारा 144 लगी, इंटरनेट बंद.
नकल हो तो सिर्फ अनुशासन की, इसके कारण मूल गुण न भूलें
BBC की कैसे होती है फंडिंग और कमाई क्यों पहुंची आयकर टीम?