रोटी बैंक पटना के सदस्यों ने जरुरतमंदों को कराया भोजन
* समाज के संभ्रांत और सक्षम लोग आयें आगे,ताकि महफूज रहे इंसानियत
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार ):
जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में सहायतार्थ कार्यक्रम “रोटी बैंक पटना” का पटना की गलियों और चौक-चौराहों पर जरुरतमंदों को भोजन का अभियान जारी है। शनिवार की रात में रोटी बैंक पटना के सदस्यों द्वारा रोड किनारे जैसे-तैसे अपनी जिंदगी बसर कर रहे असहाय,गरीब और जरुरतमंद सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुशल व्यक्तित्व के धनी एवं कुशल व्यवसायी कपिला पशु आहार श्वेत धारा इंडस्ट्री के सीएमडी मधु सिंह मौजूद थीं। उन्होंने कहा गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है। आम जनमानस को भी इसमें सहयोग देकर ऐसा कार्य करना चाहिए,ताकि मानवता की लौ मद्धिम नहीं पड़े। वहीं कार्यक्रम का विशिष्ट अतिथि एवं जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष नेशनल फैशन डिज़ाइनर रूपाली तिवारी ने कहा कि केवल हम लोगों की कोशिशों से ऐसी बड़ी समस्या दूर नहीं हो सकती है। समाज के तमाम सक्षम लोगों को ऐसे अभियान में सहयोग करना चाहिए। सोशल मीडिया द्वारा संदेश के माध्यम से अपील की जा रहा है कि इंसानियत की रक्षा के लिए और भी संभ्रांत और सक्षम व्यक्तियों को पहल करनी चाहिए। कार्यक्रम का संयोजक योगीराज आर्यन गिरि ने कहा कि कतार बहुत लंबी थी, इसलिए देर रात हो गई। जरुरतमंदों को दो वक्त की रोटी देकर मेरा ख्वाब फिर अधूरा नजर आ रहा है। इस मौके पररामेंद्र पांडेय,जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार, मनीष कुमार गिरी,रविकांत गिरी, मनीष पोद्दारजी, रवि तिवारी, मनोज सिंह सहित रोटी बैंक के अन्य सक्रिय सदस्यों ने अपना श्रम,सेवा और सहयोग में समर्पित किया।
यह भी पढ़े
गिड़गिड़ाती रही नाबालिक पर नहीं माने दरिंदे.
सामाजिक कुरीतियो के खिलाफ आजीवन लडनेवाले समाजोद्धार संघ के अध्यक्ष चन्द्रभूषण गिरि नही रहे
जलालपुर में पंडित महेंद्र मिश्र की 136वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई
बिहार से जुड़ा मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक भरी कार रखने वाले का तार
नौ साल बाद जदयू के हुए उपेंद्र कुशवाहा,कैसे?
बिहार में जमुई के खेत में मिली छात्र-छात्रा की लाश.
पांच साल की बच्ची के साथ 65 साल के बुजुर्ग ने किया घिनौना काम, गिरफतार
बिहार एसटीईटी में जो पास हो गए उनकी नौकरी पक्की! पांच हजार पद रह जाएंगे खाली