पटना मे सिवान ब्लड डोनर क्लब के सदस्य हुए सम्मानित
-मुख्य अतिथि ने प्रतिक चिन्ह व अंग वस्त्र दे किया सम्मान
श्रीनारद मीडिया‚ पटना (बिहार)
पटना में मां ब्लड सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर रविवार को संस्थान द्वारा सिवान ब्लड डोनर क्लब के सदस्यों को माता वैष्णो देवी का प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा संचालित मां ब्लड सेंटर का उद्घाटन रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सांसद सह पूर्व उप मुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वस्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जम्मू के मां वैष्णो देवी दरबार के पुजारी अमीर चंद जी व स्वामी हृदयानंद गिरी जी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
यह सेंटर बिहार की पहली नन कमर्शियल रक्त संस्थान हैं, जो थैलेसीमिया पीड़ित सहित अन्य सभी तरह के रक्त की जरूरत को निशुल्क पूर्ती करेगा। जानकारी है कि सेवा परमो धर्म का ध्यान मे रख पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प के साथ गत 2009 मे मां ब्लड सेंटर की शुरुआत किया गया।
पिछले 12 वर्षों से आर्थिक रुप से कमजोर 488 सामुहिक. शादियां, हजारों पीड़ित लोगों को रक्त की उपलब्धता व नेत्रदान के जरिए लगातार सेवा मे तत्पर रहा है। पटना मे सम्मानित होने वालों मे सिवान ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष निलेश बर्मा नील, राकेश सहाय, राजेश प्रसाद, राकेश कुमार, प्रभात सिंह, रविंद्र कुमार व अतुल कुमार श्रीवास्तव शामिल थे।
यह भी पढ़े
मशरक थाना परिसर में शराब का हुआ विनष्टीकरण
बली बिशुनपुरा में सेवानिवृत्त शिक्षक के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित
सारण एमएलसी चुनाव को लेकर मशरक में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक
लड़की ने चेस्ट पर गुदवाया वाला टैटू, देखते ही छाती पीट-पीटकर रोई
बिहार पुलिस सप्ताह के तहत सम्मान समारोह आयोजित, मढ़ौरा डीएसपी ने किया सम्मानित