बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की सदस्‍यता अभियान हुआ प्रारंभ

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की सदस्‍यता अभियान हुआ प्रारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सीवान के अध्यक्ष पंचानंद मिश्र और प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने संयुक्त रूप से बयान जारी करके कहा है कि अंचल के अध्यक्ष और सचिव प्रखंडों के प्रतिनिधियों से ही सदस्यता की राशि (२००सौ) एवम अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अधिवेशन निमित (२५०सौ) रुपए प्रति प्राप्ति रसीद लेकर जमा करेंगे।

प्रखंडों के लिए चिन्हित किए गए प्रतिनिधि सिवान सदर मोहमद असगर अली (कार्यकारी अध्यक्ष) विनय शंकर सिंह (सचिव) हुसैनगंज शमसाद अली (अध्यक्ष) शंभूनाथ सिंह (सचिव) पचरुखी मुकेश कुमार (अध्यक्ष) अशोक कुमार उपाध्याय (सचिव) हरिकांत राय (अध्यक्ष) बिरेंद्र कुमार मिश्र (सचिव) जिरादेई, फिरोज हैदर (अध्यक्ष)अखिलेश सिंह ( सचिव) हसनपुरा मैरवा के लिए जयचंद प्रसाद (अध्यक्ष) मनोज कुमार राम ( सचिव), गुठनी अंचल से नरेंद्र कुमार शुक्ल (अध्यक्ष) हिरिस्केश यादव (सचिव) दरौली में अवधेश यादव (अध्य्क्ष)

सचिव अजय कुमार सिंह नवतन प्रखंड अध्यक्ष उमेशचंद्र श्रीवास्त्व सचिव ब्रजेंद्र कुमार राय, दरौधा लालबाबू सिंह अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सचिव महाराजगंज प्रखंड अध्यक्ष कार्यकारी अशोक कुमार कुंवर विकरमा पंडित सचिव, मनोज कुमार शुक्ल अध्यक्ष सचिव अवधेश सिंह भगवानपुरहाट , गोरेयाकोठी के लिए चिन्हित अध्यक्ष संजय कुमार सिंह सचिव अरुण कुमार सिंह बसंतपुर में सतेन्द्र सिंह अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद सचिव, बड़हरिया में आनन्द मिश्र अध्यक्ष वीरेश सिंह सचिव लकड़ीन्वीगंज अध्यक्ष नूर मोहम्मद सचिव आलोक कुमार सचिव रघुनाथपुर संजीव कुमार पाण्डेय सचिव राकेश कुमार सिंह अध्यक्ष आंदर और सिसवन में क्रमशः जाहिद हुसैन अंसारी अध्यक्ष अमरनाथ यादव सचिव विनय कुमार तिवारी अध्यक्ष सचिव संजय कुमार सिंह।

श्री सिंह ने कहा है कि शत प्रतिशत की संख्या में सदस्य बनाने का कार्यक्रम तीस अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा ताकि अधिवेशन से लौटने के साथ ही मई में निर्धारित अंचलों का चुनाव सम्पन्न कराया जा सके। जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर (टीपू) ने बताया कि अधिवेशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की उपस्थिति बिहार राज्य से सबसे ज्यादा सिवान जिला की होगी।

यह भी पढ़े

 मशरक  की खबरें :  चरिहारा हंसाफीर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने की खबर पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

बक्‍सर के हरेराम मुखिया के ‘राकेट’ ने घुड़दौड़ में मारी बाज़ी

शेखपुरा में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर ही दो लोगों की मौत 

सिधवलिया पुलिस ने जनसहभागिता रैली निकाली

हिमालय क्षेत्र में कभी भी आ सकता है बड़ा भूकंप’, वैज्ञानिक का दावा- होगी भारी तबाही

उपेंद्र कुशवाहा के कुनबे में टूट:  RLSP के वरिष्ठ नेताओं के साथ सीएम नीतीश से मिले जदयू के प्रदेश सचिव धीरज कुशवाहा

मोतिहारी में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!