बढ़ते कोरोना के कारण माध्यमिक शिक्षक संघ चुनाव को स्थगित करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया,रोहित मिश्रा,स्टेट डेस्क
माध्यमिक शिक्षक संघ चुनाव स्थगित करने की मांग को लेकर पचरुखी प्रखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के साधारण पार्षद श्री नन्द सिंह ने सिवान जिलाधिकारी और बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
बिहार सहित पूरे देश में कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए फिलहाल चुनाव को स्थगित करने की मांग किया गया।
शिक्षक नन्द सिंह ने बताया की बिहार में कोरोना महामारी काफी तेजी से फैलना शुरू कर दिया है। जिसके कारण बिहार सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है।
गाइडलाइन के अनुसार 50 लोगो से ज्यादा किसी जगह इकट्ठा नहीं होने का आदेश जारी किया गया है। ऐसे समय में चुनाव कराए जाने के बाद सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के उल्लंघन होने की संभावनाएं बढ़ सकती है। साथ ही साथ शिक्षकों में संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है।
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ महामाया प्रसाद विनोद ने जिला सहायक चुनाव आयुक्त के द्वारा अनुशंसित प्रखंड स्तरीय चुनाव कार्यक्रम का अनुमोदन कर दिया है।
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव सभी प्रखंडों में 19 दिसंबर से 23 जनवरी के बीच होना निश्चित हुआ है।
सिवान जिले के सभी प्रखंडों में चुनाव की तिथि 28 दिसंबर से 18 जनवरी तक प्रखंडवार घोषित किया गया है।